To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
चंदौली : वादी हेमन्त कुमार पुत्र बेचूराम ग्राम नेवादा थाना सैयदराजा चन्दौली द्वारा दिनांक 22.01.2025 को थाना सैयदराजा पर तहरीर दिया गया कि वादी की नेवादा सोगाई मोड पर मोबाइल बेचने व मरम्मत करने तथा आन लाइन फार्म भरने की दुकान है। रोज कि तरह दिनांक 21.1.2025 को वह अपनी दुकान बन्द करके घर चला गया 22.1.2025 को सुबह दुकान पर आया तो देखा की शटर उठा हुआ है । दुकान मे अन्दर जाकर देखा तो कुछ सामान चोरी चला गया था।
इस तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. 11/2025 धारा 302A/317(2) BNS पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण
पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण मे थाना सैयदराजा प्रभारी निरीक्षक द्वारा गठित टीम चोरी की घटना के अनावरण के क्रम में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के दौरान उ0नि0 ओमप्रकाश यादव मय हमराह द्वारा दिनांक 23.01.2025 को एनएच 02 हाइवे स्थित ग्राम भतीजा अण्डर पास के पास चेकिंग के दौरान तीन शांतिर अभियुक्तों को एक से टेम्पों से चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान 1.अखिलेश कुमार पुत्र स्व0 सच्चन राम नि0 ग्राम नेवादा थाना सैयदराजा जिला चन्दौली उम्र 20 वर्ष 2.रामबाबू राम पुत्र होरीलाल राम निवासी ग्राम धरहरा थाना सकलडीहा जिला चन्दौली उम्र 21 वर्ष 3.नन्दलाल पुत्र विजयी राम निवासी ग्राम धरहरा थाना सकलडीहा जिला चन्दौली उम्र करीब 18 वर्ष के रूप में हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1.अखिलेश कुमार पुत्र स्व0 सच्चन राम नि0 ग्राम नेवादा थाना सैयदराजा जिला चन्दौली उम्र 20 वर्ष
2.रामबाबू राम पुत्र होरीलाल राम निवासी ग्राम धरहरा थाना सकलडीहा जिला चन्दौली उम्र 21 वर्ष
3.नन्दलाल पुत्र विजयी राम निवासी ग्राम धरहरा थाना सकलडीहा जिला चन्दौली उम्र करीब 18 वर्ष
पंजीकृत अभियोग
मु.अ.सं. 11/2025 धारा 302(ए)/317(2) बीएनएस
बरामदगी
एक बैट्री एक्साईड,
एक इन्वर्टर
एक प्रिटंर
दो एमएमडी मशीन
एक सोल्डिंग मशीन
एक डीसी पावर सप्लाई
एक मानीटर
एक कि बोर्ड
एक माईक्रोसाफ्ट मय स्टैण्ड
10.एक स्टीरियो स्पीकर व बल्टुथ
11.एक कम्प्यूटर चार्जर
एक अदद मोबाइल
13.एक वहन टेम्पनो बिना नम्बर
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 ओमप्रकाश यादव थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
3.हे0का0 विजय कुमार थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
4.का0 अजय पटेल थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers