• द गुरुकुलम स्कूल के बच्चों ने उत्साह पूर्वक मनाया सुभाष चंद्र जयंती

By: Shakir Ansari
Jan 23, 2025
42

• ‘द ’गुरुकुलम स्कूल में धूम-धाम से मनायी गयी  नेता जी सुभाष चंद्र जयंती


‘द’ गुरुकुलम स्कूल के बच्चों ने ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनायी गयी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती


• द गुरुकुलम स्कूल के बच्चों ने उत्साह पूर्वक मनाया सुभाष चंद्र जयंती 


• हर्षोल्लाह से मनाया गया पराक्रम दिवस 


• नेताजी सुभाष चंद्र बोस  के विचारों से गुंजा ‘ द ’गुरुकुलम स्कूल परिसर 


 •द गुरुकुलम स्कूल में ‘आजादी के नायक  नेता जी ’ को किया गया याद 




 डीडीयू नगर स्थित : ‘द’गुरुकुलम स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (आजाद-ए - फ़ौज )धूमधाम से मनाई गई। प्रधानाचार्य प्रियंका मुखर्जी, समन्वयक  मृदुल राय,सविता दास और अन्य ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया...........



 नगर /शहर स्थित   ‘द ’गुरुकुलम स्कूल में सुभाष चंन्द्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने अपने भाषण से सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। वहीं छात्र-छात्राओं ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प  भी लिया।


 कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका मुखर्जी,विद्यालय की समन्वयक श्रीमती मृदुला राय व सविता दास ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलन व नेता जी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।

 इसके बाद बच्चों ने संगोष्ठी को आगे बढ़ाते हुए बारी-बारी से अपने विचारों को रखा। जिसमें प्रमुख रूप से छात्र सार्थक जायसवाल ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि नेता जी सुभाष का जीवन भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान के विषय में बताया । 



 विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक महान राष्ट्रवादी और क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी थे। इन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी। इनकी जयंती हर साल पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जाती है। तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा देने वाले अदम्य  साहसी,वीर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई थी। भारत मां के ऐसे महान सपूत को उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कोटि-कोटि नमन करती हूं।

 


कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा नन्दनी व खुशी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की समन्वयक मृदुला राय व सविता दास ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर विद्यालय के सभी छात्र - छात्राएं एवं सभी शिक्षक मौजूद रहें।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?