समाज सेवा की ललक में केंद्रीय बल की नौकरी छोड़ी, जन सुराज पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष बने -अय्याज खान

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 22, 2025
309

By :  तुराब खान 

बिहार : भभुआ जिला के रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के सिसौड़ा गांव निवासी अय्याज खान को जन सुराज पार्टी का युवा जिला अध्यक्ष बनाया गया। इसकी खबर मिलते क्षेत्रवासी और ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। संगठन में जिम्मेदारी की घोषणा जन सुराज के जिला प्रभारी शमीम अहमद ने मंगलवार के दिन भभुआ में संगठन विस्तार के दौरान की। भभुआ से गांव पहुंचते ही ग्राम वासियों ने अइयाज खान का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस संबंध में युवा अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी की तरफ जो संगठन की जिम्मेदारी दी गई ईमानदारी पूर्वक उसका निर्वहन करुंगा। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में युवाओं का संगठन बनाकर पार्टी को मजबूत बनाऊंगा। प्रखंड स्तर से लेकर बूथ स्तर तक संगठन का विस्तार कर इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती प्रदान की जाएगी।आपको बताते चलें जिला जिला युवा अध्यक्ष 2013 में सीआईएसएफ की नौकरी ज्वाइन कर दस साल नौकरी करने के बाद नौकरी से मोह भंग होने के बाद शुरू से ही समाज की सेवा की ललक इनको राजनीति के तरफ खींच लाई। गांव पर आते ही अन्य पार्टियों से जुड़कर समाज सेवा कर रहे थे। लेकिन अपनी राजनीतिक भविष्य को देखते हुए  जन सुराज पार्टी ज्वाइन कर ली। इनकी योग्यता और राजनीति के प्रति ललक को देखते हुए जन सुराज पार्टी ने इनके कंधों पर जिला युवा अध्यक्ष की जिम्मेदारी देकर इनके कद को और बढ़ा दिया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?