भाजपा धार्मिक भावनाओं में बहाकर नफरत फैलाना चाहती है....श्यामलाल पाल जी

By: Mohd Haroon
Jan 12, 2025
88

जौनपुर :  समाजवादी पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री श्यामलाल पाल जी जौनपुर के विधानसभा क्षेत्र मडियाहूं के पाली सुभाषपुर में केडीएस महाविद्यालय में पीडीए जनपंचायत एवं कंबल वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि सम्मिलिति हुए।

इस अवसर पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री श्यामलाल पाल जी ने कहा कि भाजपा धार्मिक उन्माद फैलाकर हिंदू मुस्लिम भाईचारे को तोड़ना चाहती है और धार्मिक भावनाओं में बहाकर नफरत फैलाना चाहती है।और आपके संविधान को खत्म करना चाहती है।

आपके नौजवान बच्चों से रोजगार और आरक्षण छीनकर उनके भविष्य को अंधकारमय बना दिया है।सपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव का सपना है कि पीडीए समाज का संख्या के अनुरूप अधिकार मिले इसीलिए जातीय जनगणना की मांग समाजवादी पार्टी कर रही है।भाजपा आपके संविधान, आरक्षण और जातीय जनगणना के खिलाफ है क्योंकि वो आपको आपके अधिकारों से वंचित रखना चाहती है।

इस अवसर पर पीडीए जनपंचायत को जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, मछलीशहर की सांसद सुश्री प्रिया सरोज, पूर्व विधायक मड़ियाहूं श्रीमती श्रद्धा यादव ने संबोधित कर पीडीए समाज से एकजुट होकर बाबासाहब के संविधान एवं पिछड़ों दलितों के आरक्षण को बचाने का आवाहन किया।कार्यक्रम के आरंभ में आयोजक ब्लॉक प्रमुख श्रीमती रेखा यादव एवं ज़िला पंचायत सदस्य प्रेमनारायण बाबा ने मुख्यातिथि माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री श्यामलाल पाल का स्मृति चिन्ह अंगवस्त्रम, पगड़ी एवं माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर विधायक लकी यादव, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री राजनरायन बिंद, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. अवधनाथ पाल, प्रमुख श्रीमती रेखा यादव, प्रमुख श्रीमती विमलेश यादव, प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, राजेश यादव, ज़िला महासचिव आरिफ हबीब, ज़िला उपाध्यक्ष श्यामबहादुर पाल, हीरालाल विश्वकर्मा, राजदेव पाल, गुलाब यादव, कपिल यादव, रत्नाकर चौबे, श्यामणरायण बिंद, गामा सोनकर, उमाशंकर पाल, धीरज बिंद अशोक नायक, नंदलाल यादव, राजेंद्र यादव टाइगर सहित सैकड़ों पार्टी के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन ज़िला उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव ने किया।आभार ज्ञापन कार्यक्रम आयोजक ब्लॉक प्रमुख मडियाहूं श्रीमती रेखा पप्पू यादव एवं ज़िला पंचायत सदस्य प्रेमनारायण बाबा न धन्यवाद ज्ञापित किया।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?