To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
मुंबई : मुंबई के पूर्व एवं प्रथम उत्तर भारतीय महापौर स्व आर आर सिंह की 87वीं जयंती पर माता की चौकी(गायक दिलीप सिंह डडवाल) का आयोजन आर. आर. सभागृह,आर. आर. एजुकेशनल ट्रस्ट मार्ग, म्हाडा, मुलुंड पूर्व पर आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर सर्व दलों के नेता पूर्व सांसद रमेश दूबे, मनोज कोटक, पूर्व मंत्री चंद्रकांत त्रिपाठी, मुंबई कांग्रेस के उपाध्यक्ष पूर्व नगरसेवक बी के तिवारी, सुरेश कोपरकर, गोविन्द सिंह, पूर्व नगरसेवक चंद्रकांत निर्भवने, समिता कांबले, नंदू वैती, कांग्रेस नेता डॉ. बाबूलाल सिंह,किशोर मुंडेकल,केतन शाह,उत्तम गीते, राजेश इंगले,मंगला शुक्ला,मधुकर म्हात्रे, कैलाश पाटील,डॉ. सचिन सिंह, डॉ आर एम पाल,बिजेंद्र सिंह (प्रधान ),संतोष सोनावणे,रमेश जायसवाल,भवन निर्माता रामु वर्मा, गोपाल कड़व,अनीश शाह,भाजपा नेता जयप्रकाश सिंह,बिरजू मुंदडा, विनोद कांबले, मनीष तिवारी,पप्पू जोशी, शिवसेना नेता जगदीश शेट्टी,विनायक घाणेकर, वरिष्ठ पत्रकार अनुराग त्रिपाठी, अनिल शुक्ला, अविनाश पांडे, बिपिन पांचाल, धनुषधारी यादव, बिपिन जोशी,आर पी आई नेता प्रकाश लाहितकर महिला कांग्रेस नेता नीता जोशी, बबिता गुप्ता, अमरजीत कौर,त्रिवेणी गोस्वामी,अलका सावला, लक्ष्मी शाह,समाजसेवी डॉ. हरीश सिंह,प्रसन्ना ताथरे, कमलेश यादव, उमेश यादव,बीरेंद्र पाठक, डॉ अमर बहादुर पटेल,चन्द्रवीर यादव,आर.सी. मिश्रा, रमेश यादव,हरिराम वर्मा,एड. लालचंद पटेल,राम अचल पटेल, जीत बहादुर पटेल, शशिकला पटेल, आर. बी. यादव,रामदास सोनावणे,मनोज सिंह, राजेंद्र यादव, अमित जायसवाल उपस्थित होकर आर. आर. सिंह के स्मृतियों को व्यक्त कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
आयोजक डॉ. आर. आर. सिंह, मोहनलाल राज, राजेंद्र उटवाल, रामु जैस्वाल,भगवान किशोर तिवारी ने सभी श्रद्धालु जनों का शाल एवं माताजी का अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत किया ।इस अवसर पर भारी संख्या में मुलुंडवासियों ने अपने प्रिय नेता का स्मरण एवं माता की चौकी का आनंद तथा महाप्रसाद ग्रहण किया । आयोजन को सफल बनाने में उमेश वाणी, मनीष ठक्कर, विपुल गोगरी, महेश पाटील,शरीफ खान,हीरा भाई मेहता, अनिल सिंह, बाबू चावड़ा,संजय झा एवं आर. आर. स्कूल, कॉलेज के सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा l
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers