विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय में पांच दिवसीय उत्तर प्रदेश भारत स्काउट/ गाइड्स प्रशिक्षण शिविर का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

By: Shakir Ansari
Jan 11, 2025
25

डीडीयू नगर। विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर चंदौली के परिसर में पांच दिवसीय उत्तर प्रदेश भारत स्काउट/ गाइड्स प्रशिक्षण शिविर का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आकाश यादव संयुक्त विशिष्ट अतिथि जिला सचिव स्काउट /गाइड वीरेंद्र कुमार सिंह व जिला प्रशिक्षण आयुक्त रजनीश कुमार सिंह व महाविद्यालय की व्यवस्थापिका तथा प्राचार्या विभागाध्यक्षया ने मां सरस्वती वह स्वर्गीय  विक्रम सिंह के चित्र पर माल्यार्पण वह दीप प्रज्वलित करके किया।        इस अवसर पर महाविद्यालय के गाइड्स ने सरस्वती वंदना वह स्वागत गीत प्रस्तुत किया गाइड ने विभिन्न नाम जैसे अहिल्या बाई, गुलाब का फूल, मदर टेरेसा ,मेरीगोल्ड, रानी द्रौपदी ,रजिया सुल्तान ,झांसी की रानी, इत्यादि टोलिया बनाई थी। 
      गाइडस ने गंगा स्वच्छता अभियान, नारी शिक्षा से जुड़ी झांकियां वह अपने अभिनव से अतिथियों का मन मोह लिया तथा इनके द्वारा बनाए गए विभिन्न व्यंजन भी काफी स्वादिष्ट थे।
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा कहा गया कि स्काउट/ गाइड्स प्रशिक्षण शिविर हमें राष्ट्रप्रेम, दया ,करुणा ,जैसे मानवीय मूल्यों से ओत प्रोत करता है। 
    इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि को प्राचार्या द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया अतिथियों ने गाइड द्वारा लगाए गए शिविर का निरीक्षण किया वह उनसे कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त किया। 
      इस अवसर पर विभागाध्यक्षया ने धन्यवाद वह अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन स्काउट/ गाइडस प्रशिक्षक महेंद्र कुमार यादव ने किया। 
   इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर अलका ,डॉक्टर हेमा गुप्ता ,डॉक्टर नंदिनी तिवारी, डॉक्टर अनीता अग्रवाल, डॉक्टर गोपाल सिंह , मनोज कुमार चौहान,रीना ,डॉ शिवप्रसाद सोनकर ,शिवकुमार यादव, विजय यादव, ऋषि राज भारती,  शिप्रा सिंह , ममता यादव , अरुणेश पांडे,  शुभम कुमार सुश्री मिली उपाध्याय,  कमलेश चौहान उपस्थित रहे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?