माइनर टूटने से दर्जनों किसानों के कई बीघा फसल बर्बाद

By: Vivek kumar singh
Jan 10, 2025
285

सेवराई/गाजीपुर  : तहसील क्षेत्र के गोडसरा गांव स्थित अमौरा पंप कैनाल से संचालित माइनर टूटने के कारण दर्जनों किसानों के कई बीघा फसल जलमग्न हो गई। आनन फानन में किसानों ने घंटे की कड़ी मशक्कत कर माइनर की मरम्मत कराई। घटना में दर्जनों किसानों का कई बीघा फसल जल मग्न होकर खराब हो गया है। किसानों ने जिम्मेदार अधिकारियों को समस्या से अवगत कराते हुए मुआवजे की अपील की है।

गौरतलब हो कि सेवराई तहसील क्षेत्र के गोड़सरा सिवान में किसानों को गेंहू की फसल में पानी मुहैया कराने के उद्देश्य से अमौरा पंप कैनाल से संचालित माइनर में पानी छोड़ा गया था। शुक्रवार को माइनर गोडसरा गांव के समीप टूट गया। जिससे गोड़सरा गांव निवासी किसान इबरार खान, भोलू खान, मोनू गुप्ता सहित दर्जनों किसानों की कई विभाग फसल जलमग्न हो गई खेतों में पानी भर जाने के कारण फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। मामले की सूचना मिलते ही संबंधित किसानों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में किसानों ने किसी तरह घंटे की मशक्कत के बाद माइनर को दुरुस्त किया। किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि माइनर में समुचित ढंग से साफ सफाई नहीं कराई गई है जिस कारण पानी का दबाव पड़ने के कारण ही माइनर टूट गया और हमारी फसल बर्बाद हो गई।

किसानों ने जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी का ध्यान आकर्षित करते हुए फसलों के हुए नुकसान को लेकर मुआवजे की अपील की है। एवं कार्य में हीला हवाली करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया है। इस संबंध में सेवराई एसडीएम संजय यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है हल्का लेखपाल को मौका मुहाना कर स्थिति का आकलन कराया जाएगा।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?