अधीक्षक ने अपंजीकृत चिकित्सकों के खिलाफ कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 30, 2018
350

By: शिवा पांडे
मछलीशहर(जौनपुर)30अक्टूबर: स्थानीय क्षेत्र में बिना पंजीकरण के क्लीनिक चला रहे चिकित्सको के खिलाफ सीएचसी के अधीक्षक ने कोतवाली में तीन चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सीएमओं के आदेश पर दो सप्ताह पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ रफीक फारुखी ने क्षेत्र के चिकित्सकों के खिलाफ रजिस्ट्रेशन व पंजीकरण जांचने के लिये दर्जनों क्लीनिक पर छापा मारकर उनके चिकित्सकिय डिग्री की जाँच की थी। उस दौरान कौरहा व बरहता में क्लीनिक चला रहे राजेश कुमार, सुभाष व अखिलेश ने रजिस्ट्रेशन पंजीकरण के साथ तीन दिन में कार्यालय पहुंच डिग्री दिखाने का समय मांगा था। मंगलवार दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद कागजात उपलब्ध नही कराने के कारण अधीक्षक ने कोतवाली में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने की जानकारी बिना पंजीकरण के क्लीनिक चला रहे चिकित्सकों में हड़कंप मचा हुआ है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?