To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जौनपुर : समाजवादी पार्टी जौनपुर की नववर्ष 2025 की प्रथम मासिक बैठक जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में होटल रिवर व्यू में दिन में 11 बजे संपन्न हुई।
सर्वप्रथम ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने सदन को एजेंडे से अवगत कराते हुए प्रदेश से आए प्रपत्र से अवगत कराया।बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि सभी विधानसभा अध्यक्ष, सेक्टर के प्रभारियों, बूथ प्रभारियों एवं अध्यक्षों के साथ मतदाता सूची का अवलोकन और सत्यापन समय से कर लें और विधानसभावार रिपोर्ट तैयार कर लें।जो भी नाम गलत तरीके से काटे या जोड़े गए हैं या नए नाम जोड़ने से छूट गए हों इन सब को पूरी तन्मयता से देखकर ज़िला पार्टी को रिपोर्ट प्रेषित करें।
आगामी 27 जनवरी से बाबासाहब के सम्मान में पीडीए चर्चा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर लें ताकि सफलता पूर्वक उक्त पीडीए चर्चा कार्यक्रम ज़मीनी स्तर पर सफलता पूर्वक संपादित कराया जा सके।जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि एकजुट पीडीए ही लेगा बाबासाहब के अपमान का बदला।संविधान, आरक्षण बचाने एवं जातीय जनगणना कराने के लिए बाबासाहब के सम्मान में पीडीए एकजुटता आवश्यक हो गई है।
इस अवसर पर महेंद्र यादव (नेपाल यादव) को ज़िला उपाध्यक्ष एवं अजय विश्वकर्मा को प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ मनोनीत किए जाने पर जिलाध्यक्ष सहित मंचासीन नेताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा बधाई भी दिया।समाजवादी छात्रसभा के प्रमुख महासचिव के पद पर सौरभ यादव एवं ज़िला उपाध्यक्ष के पद पर रवि यादव एवं सत्या यादव का मनोनयन किया गया।
बैठक को विधायक पंकज पटेल, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव,पूर्व मंत्रीगण श्रीराम यादव, दीपचंद सोनकर, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, हिसामुद्दीन शाह, दीपचंद राम, रुखसार अहमद, सुरेश यादव,अमित यादव, नैपाल यादव, अनवारूल हक गुड्डू, कलीम अहमद, डा. रामसूरत पटेल, रमेश साहनी, राजदेव पाल, कमलेश यादव, निजामुद्दीन अंसारी, अफ़रोज़ हुसैनी, रत्नाकर चौबे, श्रवण जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, संजीव साहू, जगदीश प्रसाद गप्पू मौर्य, कमालुद्दीन अंसारी, औन मुहम्मद मुन्ना,रमेश साहनी, दीपक विश्वकर्मा, अखंड प्रताप यादव, राकेश अहीर, उमाशंकर पाल,विधानसभा अध्यक्ष गण वीरेंद्र यादव, सोचनराम विश्वकर्मा, नंदलाल यादव, रामजतन यादव, राम अकबाल यादव, नीरज यादव, डॉ. अनिल यादव, सूर्यभान यादव, फ्रंटल के अध्यक्ष गण, आनंद गुप्ता, दिलीप प्रजापति, गुड्डू सोनकर, अशोक यादव नायक, मनोज शर्मा, राम अभिलाष यादव, ईश्वर लाल यादव, हरिश्चंद्र प्रभाकर, श्यामनारायण बिन्द, डॉ जंगबहादुर यादव, लालमोहम्मद राईनी, डॉ शबनम नाज़, पूर्व प्रमुख जयंती यादव, लालप्रताप शूद्र आदि ने संबोधित किया।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, वरिष्ठ नेता लालचंद यादव लाले, राजेश यादव सैयद आरिफ, राजेश विश्वकर्मा, विवेक रंजन यादव, महेंद्र यादव, श्यामबहादुर पाल, डॉ सरफराज़ खान, केशजीत यादव, राजेंद्र यादव टाइगर, अवधेश पटेल, हीरालाल विश्वकर्मा, राजेंद्र यादव, इरशाद मंसूरी, अजय विश्वकर्मा, संतोष मौर्य मुन्ना, जयप्रकाश यादव प्रिंसू, गुलाब यादव, धीरज बिंद, डॉ श्यामप्रकाश सरोज, मनोज मौर्य, सीमा खान, संदीप बिंद, रमेश मौर्य, आर बी यादव, धर्मेंद्र सोनकर, मंजय कन्नौजिया, विजय कुमार तिवारी, दीनानाथ सिंह, बाबा पटेल, आलोक कुमार यादव, प्रवीण सरोज, अशोक निषाद, सुभाष पाल, दिनेश यादव फौजी, अजय श्रीवास्तव, राजनेत यादव, त्रिभुवन यादव, डॉ अमर बहादुर यादव, अनिल कुमार यादव, राजवीर यादव, अजहर रहमान, ऋषि यादव, अजय श्रीवास्तव, सरताज बानो, सोनी सेठ, सोनी यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।बैठक का संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers