To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जौनपुर : ज़ेड एफ एम सामाजिक संगठन द्वारा आज यहां एक कार्यक्रम में 250 से अधिक लोगों में कंबल वितरण किया गया। आयोजित कंबल वितरण समारोह सामाजिक संगठन जेड एफएम के स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया , जिसमें ठण्ड में असहाय व जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया, संस्था के संस्थापक जीशान अहमद खान के दिशा निर्देशन में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फूलपुर कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद, अबू जैश अंसारी क्षेत्रीय वरिष्ठ नेता ने कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम मंच से फीता काटकर किया जरूरतमंदों को कंबल देते हुए उन्होंने इस मौके पर कहा कि सामाजिक व्यवस्था में हम सभी की जिम्मेदारी होती है कि हम आखिरी पायदान तक के जरूरतमंदों का अपने समर्थ अनुसार सहयोग करें, विशिष्ट अतिथि महिला दरोगा प्रियंका तिवारी ने कहा कि निस्वार्थ रूप से सामाजिक सेवा किया जाना यह बहुत बड़ी सोच होती है जिसके लिए संस्था के संस्थापक व कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद, साथ ही उन्होंने महिलाओं को महिला अधिकार के प्रति जागरुक करते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा उपलब्ध महिला हित अधिकार के लिए सभी व्यवस्थाओं कानून से अवगत कराया , कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष माहुल बदरे आलम ने भी अपना वक्तव्य दिया वही जौनपुर से पधारे पत्रकार रियाजुल ने महिला की शक्ति पर बात करते हुए कहा कि महिलाएं भारत में हजारों साल से सशक्त है रजिया सुल्तान और इंदिरा गांधी इसका उदाहरण है,जबकि अमेरिका में महिला राष्ट्रपति आज तक नहीं बन पाई,वही पत्रकार इम्तियाज ने संस्था द्वारा किए गए कार्य को और आगे पूरे पूर्वांचल ही नहीं बल्कि प्रदेश में बढ़ाने पर जोर दिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से
डॉ मोहम्मद अजीम, सुफियान अहमद, फुरकान खान सहित आदि अतिथियों ने कहा कि संस्था द्वारा जो सामाजिक कार्य क्षेत्र में किया जा रहा है वो अतुलनीय है, इस संस्था द्वारा वह हर संभव कार्य किया जा रहा जिससे असहाय व जरूरतमंदों को उसका लाभ पहुंचे, वृद्ध असहाय व जरूरतमंदों का कंबल पा कर चेहरा खिल उठा, संस्था के प्रवक्ता व कार्यक्रम के व्यवस्थापक रफीक फूलपुरी ने सभी कार्यक्रम के सहभागीय जनों, अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया, कार्यक्रम का संचालन नशीम साज़ ने किया।
Bite/रफीक फुलपुरी
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers