हत्या में शामिल सभी हत्यारों को फांसी देने की मांग

By: Shakir Ansari
Jan 05, 2025
54

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में चन्दौली के पत्रकारों ने निकाला कैंडल मार्च

हत्या में शामिल सभी हत्यारों को फांसी देने की मांग


डीडीयू नगर। बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में चंदौली जिले के पत्रकारों ने कैंडल जलाकर पैदल मार्च निकालते हुए विरोध जताया। दरअसल बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का विरोध चंदौली जिले में भी देखने को मिला। जिले के विभिन्न अखबारों, चैनलों, यू ट्यूब, प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने डीडीयू नगर के जीटी रोड स्थित सुभाष पार्क से रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया तक घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया। मौके पर मौजूद पत्रकारों ने हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की और भारत सरकार से मांग किया कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए ताकि इस तरह के पत्रकारों पर हो रहे हमले पर रोक लग सके और हमलावरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो सके। कैंडल मार्च जुलूस में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार कृष्णकांत गुप्ता, अमरेन्द्र पाण्डेय, समर बहादुर, कृष्णा गौंड, अमरेन्द्र सिंह, आनंद सिंह, राजेश गोस्वामी, फैयाज अंसारी, रंधा सिंह, सुनील यादव, मनमोहन कुमार, जयशंकर तिवारी, विजय कुमार गुप्ता, प्रमोद अग्रहरी, अशोक कुमार जायसवाल, अनीश] तलवार सिंह, दिनेश यादव, संजीव पाठक, सचिन पटेल, संता सिंह सरदार, मनीष द्विवेदी, शाकिर अंसारी, संजय साहू, उमेश दुबे, चंचल यादव, फैजान, विजय गुप्ता, प्रमोद शर्मा, सुनील बिसेन, देवेश गुप्ता, अजय राय, राजेन्द्र यादव, उमेश कुमार, आफताब आलम, कृष्ण मोहन गुप्ता, जय तिवारी, अनीश आदि पत्रकार उपस्थित रहे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?