To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
आशा आश्वि हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने मरीजो का किया जांच
दिलदारनगर /गाजीपुर : आशा आश्वी सामाजिक सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित आशा आश्वी हॉस्पिटल के तरफ से उसिया गांव स्थित रेलवे फाटक के पास पूर्व प्रधान जमालुद्दीन खान के परिसर मे कैम्प लगाकर लोगों के स्वास्थ्य का निःशुल्क जाँच एवं दवा का वितरण किया गया।
उक्त कैम्प का आयोजन ट्रस्ट के संरक्षक व नगर पंचायत दिलदारनगर के अध्यक्ष अविनाश जायसवाल उर्फ नेपाली के निर्देश पर किया गया। जिसमें पहुँचे करीब 396 लोगों ने इस निःशुल्क जांच शिविर का लाभ उठाया। इस दौरान हॉस्पिटल के चिकित्सक डा. अज़हर इमाम बी०यू०एम०एस० (फ़िजिशियन) ने कैम्प में आये मरीजों का शुगर, ब्लड प्रेशर, बुखार आदि अन्य रोगों का जाँच किया गया एवं आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया।
कैम्प में स्वास्थ्य जांच के लिए आये मरीज ने बताया कि कैम्प में आशा आश्वि हॉस्पिटल दिलदारनगर के चिकित्सक द्वारा अच्छा इलाज का सुझाव दिया गया और बेहतर चेकअप किया गया। इस तरह का आयोजन समय समय पर होना चाहिए।
हॉस्पिटल के संरक्षक अविनाश जायसवाल ने कहा कि उक्त कैम्प का आयोजन लोगों का निःशुल्क सेवा भाव के लिए कराया गया है। हॉस्पिटल के सहयोगी स्टाफ योगेश श्रीवास्तव ने बताया कि कैंप के माध्यम से हॉस्पिटल में इलाज के लिए आने वाले मरीज़ों के उपचार व जाँच पर 40 प्रतिशत एवं ऑपरेशन पर 25 प्रतिशत तथा दवाओं पर 10 प्रतिशत छूट का लाभ दिया जाएगा।
उक्त मौके पर अशोक भारती, लैब टेक्निशियन मो. फिरोज, चंदन यादव आदि रहे। कैम्प का संचालन मैनेजर अमित यादव एवं अहमद नवाज़ ने किया । सहयोगी वीनू वर्मा, अर्चना कुमारी, खुशबू कुमारी, रीना कुमारी, ओम जी, अनिल कुमार, अबुलहसन आदि मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers