हाथों में तख्ती बाजू पर काली पट्टी बांध कर पैदल पदयात्रा करने को मजबूर ग्रामीण

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 17, 2024
16

हाथों में तख्ती बाजू पर काली पट्टी बांध कर पैदल पदयात्रा करने को मजबूर ग्रामीण

अपनी अपनी दुकान बंद कर ग्रामीणों ने पैदल पद यात्रा किया


दुलहीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा और किसान न्याय मोर्चा के संयोजक.महेंद्र यादव व दुलहीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा के संरक्षक रतन कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त टिम ने दुल्हीपुर महाबलपुर के  पीड़ित दुकानदार व भूस्वामी द्वारा दुलहीपुर महाबलपुर से भारी संख्या में अपनी  दुकानों को बन्द करके अपने हाथों पर काली पट्टी बांध कर पैदल पदयात्रा करते हुए लोक निर्माण विभाग कार्यालय ( सब्जी मंडी ) मुगलसराय पहुंचकर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले एवं उच्च न्यायालय के फैसले के अनुपालन में उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश की प्रतिलिपि एवं जिलाधिकारी चंदौली द्वारा निर्देशित पत्र को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को दिया गया और मोर्चा के द्वारा अपनी मांगों को स्पष्ट करते हुए उन्हें बताया गया कि न्यायालय के निर्देश का पालन करें और मुगलसराय में जिस तरह से फोरलेन सड़क निर्माण हो रहा है उसी तरह दुलहीपुर में भी फोरलेन सड़क बनाई जाए, साथ ही उस जद में आने वाले भवन जमीन एवं मकान का उचित मुआवजा 2013 के कानून के अनुसार देने के साथ ही भूमिहीनो को जमीन व मकान देने के बाद ही दुलहीपुर महाबलपुर के पीड़ित दुकानदारों के मकान व दुकान तोड़ा जाए। यदि शासनादेश का सही ढ़ंग से पालन नहीं हुआ तो मोर्चा आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। पदयात्रा में महेंद्र यादव समाज सेवी, रतन कुमार श्रीवास्तव, जलालुद्दीन पूर्व प्रधान ,नन्द लाल शर्मा, चितरंजन सोनकर, डॉoआर के शर्मा, डॉoएस के यादव ,महेंद्र शर्मा पूर्व प्रधान ,डॉoस्वामी नाथ,शमीम मिल्की, इंद्रजीत शर्मा ,गुलाम मोहम्मद ,धनश्याम शर्मा ,बादल विश्वकर्मा , परवेज अहमद,विशाल गुप्ता, रामलाल, अमरनाथ ,मोहित शर्मा, दीपू ,औसाफ अहमद , एड. नसीम ,राजकुमारी गुप्ता, अर्चना सोनकर प्रधान, त्रिलोकी गुप्ता ,अमित शर्मा, राजकुमार गुप्ता,जुबेर फारूखी,आजम,अभिषेक द्विवेदी, इत्यादि भारी संख्या में पीड़ित दुकानदार उपस्थित रहे


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?