कबड्डी खेल में गौरा कला ने सासाराम टीम को हराया

By: Shakir Ansari
Dec 16, 2024
28


 सतपोखरी कबड्डी खेल समारोह में ओपनिंग मैच गौरा कला ने जीता सांसद ने किया उद्घाटन 



दुल्हीपुर। बीपी स्कूल दुल्हीपुर में आज से शुरू सतपोखरी खेल समारोह में कबड्डी खेल में गौरा कला ने सासाराम टीम को हराया 25 प्वाइंट गौरा के थे सासाराम के 23 प्वाइंट ही थे खेल समाप्त हुआ तब गौरा टीम 2 प्वाइंट से जीती गौरा ने 2 पॉइंट से मुकाबला जीता इसके पहले चीफ गेस्ट चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने प्लेयर से परिचय प्राप्त करके प्रतियोगिता का उद्घाटन किया सांसद जी ने कहा इस तरह के खेल से समाज में अमन चैन बढ़ता है प्लेयरों में एक नई उर्जा आती है समय समय पे ऐसे खेल होने चाहिए इस कबड्डी खेल को मै नई ऊंचाई दूंगा जो संभव होगा उतना मदद किया जाएगा ऐसे खेल को कबड्डी पूरे भारत का एक ग्रामीण खेल है जो युवाओं को मजबूत करता है युवाओं को खेल में आने से युवा फोन से भी दूर होंगे और अब भारत में खेल।से कई युवा सरकारी नौकरी भी प्राप्त कर रहे है आयोजन समिति को इस तरह के खेल के लिए बधाई हो 
इस अवसर पे सम्मानित गेस्ट के रूप में हमीदुल्लाह प्रधान महेंद्र यादव प्रधान जलालुद्दीन अंसारी राहिब जाफरी ,यावर जाफरी चन्द्र शेखर यादव पूर्व प्रत्याशी विधायक प्रधानाचार्य किशोर कुमार चंदौली टेनिस बाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हरिचंद्र भारती ईशान मिल्की आदि थे ,आयोजन समिति के मेंबर संदीप पटेल कल्लू , परमानंद पटेल ,चंदन पटेल , लक्ष्मी नारायण ,रेफरी छवि नाथ ,विकास कुमार ,आजाद पटेल थे , थैंक्स आयोजक लक्ष्मी ने दिया स्वागत चंदन पटेल ने किया संचालन शौजब हुसैन ने किया सभी आए हुए मीडिया कर्मी का स्वागत अध्यक्ष आयोजन समिति के संदीप पटेल ने किया इस अवसर पे प्रमुख रुप से मास्टर उदय सिंह ,बाबूलाल पटेल बजरंगी पटेल गिरधारी ,दुर्गा , आदि मौजूद थेइस प्रतियोगिता में यूपी बिहार की कुल 32 टीमों ने भाग लिया है


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?