भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री स्व• राजीव गाँधी की प्रतिमा सुंदरीकरण की मांग

By: Shakir Ansari
Dec 11, 2024
22

मुगलसराय कालीमहाल चौराहा स्थित पार्क में भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री स्व• राजीव गाँधी जी की आदमकद प्रतिमा लगी है। उक्त पार्क के सुन्दरीकरण हेतू कांग्रेस शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता की पत्नी पूर्व सभासद सरस्वती देवी के प्रस्ताव पर  दिनांक 28/6/2016 को 14,00000/ लाॅख रुपये ( चौदह लाॅख रुपये ) का निविदा पालिका के पंजीकृत फर्म दी व्याज इंटर प्राइजेज  का स्वीकृत हुआ था। पालिका द्वारा उक्त फर्म को कार्य शुरु करने के लिए कार्यादेश भी दिया गया। जिसके उत्परांत दी व्याज इंटर प्राइजेज फर्म द्वारा कार्य को शुरु करके पार्क में पहले से लगे हुए मार्बल टाइल्स व शिलापट को तोड़कर पार्क को और भी क्षतिग्रस्त 


कर छोड़ दिया गया है। पार्क के सुन्दरी कार्य को पुरा करने के लिए कई बार पालिका व सम्बंधित फर्म से  कांग्रेसजनो द्वारा मांग किया गया। लेकिन अभी तक कार्य को पूरा नही किया गया। आज शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता के साथ पालिका के अवर अभियंता मुरलीधर ने पार्क का निरीक्षण कर तत्काल सुन्दरी करण कराने का आश्वासन दिया।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?