मोबाइल चोरी से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों को मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Shakir Ansari
Dec 03, 2024
10

थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मोबाइल चोरी से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार 

चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह* के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चोरी के सामान की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु रात्रि गस्त /चेकिंग मे धरना रेलवे क्रासिंग पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चेकिंग किया जा रहा था कि चेकिंग के दौरान धरना रेलवे क्रासिंग पार से 02 मोबाइल के साथ अभियुक्तगण 1. लालू गौड़ पुत्र राधे गौड़ निवासी धरना थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 24 वर्ष  , 2. सतीश कुमार उर्फ मोटू पुत्र किशन बिन्द निवासी धरना थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 20 वर्ष को आज दिनांक 03.12.2024 को अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की 02 मोबाइल (01 मोबाइल फोन रियल मी व दूसरी  मोबाइल वीवो) के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त का नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।

*बरामदगी विवरण-* 
1.02 मोबाइल (01 मोबाइल फोन रियल मी व दूसरी  मोबाइल वीवो) । 

*पूछताछ का विवरण-*
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग साथ मिलकर मुगलसराय आने जाने वाली ट्रेनो को सिग्नल न मिलने पर जब ट्रेन रुक जाती है तो हम लोग ट्रेन मे घुसकर पर्स , मोबाइल एवं अन्य किमती वस्तुऐं चुरा लेते है जिसको बेचकर हम लोग अपने शौक पूरा करते है । यह जो मोबाइल आपको हम लोगो के पास से बरामद हुआ है उसको हम तीनो लोगो ने मिलकर कुछ दिन पूर्व ट्रेनों से चुराया था ।

*नाम पता अभियुक्तगण-*
*1.लालू गौड़ पुत्र राधे गौड़ निवासी धरना थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 24 वर्ष*  
2.सतीश कुमार उर्फ मोटू पुत्र किशन बिन्द निवासी धरना थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 20 वर्ष

*आपराधिक इतिहास-*
1.लालू गौड़ पुत्र राधे गौड़ निवासी धरना थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 24 वर्ष  
1.मु0अ0सं0 221/2022 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी मुगलसराय 
2.मु0अ0सं0 275/22 धारा 379/411 भादवि  थाना जीआरपी मुगलसराय
3.मु0अ0सं0 139/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुगलसराय चन्दौली
4.मु0अ0सं0 487/2024 धारा - 317(2)/317(4) बी0एन0एस0  थाना मुगलसराय चन्दौली 

*2.सतीश कुमार उर्फ मोटू पुत्र किशन बिन्द निवासी धरना थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 20 वर्ष*
1.मु0अ0सं0 87/2023 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी मुगलसराय
2.मु0अ0सं0.89/23 धारा 379/411 भादवि  थाना जीआरपी मुगलसराय
3.मु0अ0सं0 91/23 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी मुगलसराय
4.मु0अ0सं0 487/2024 धारा - 317(2)/317(4) बी0एन0एस0  थाना मुगलसराय चन्दौली 

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मुगलसराय-*
1.प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
2.उ0नि0 हेमन्त कुमार यादव  थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
3.हे0का0 प्रदीप कुमार सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
4.हे0का0  अनूप कुमार राय थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?