छोटे मासूम बच्चों के साथ सतपोखरी ग्राम प्रधान हमीदुल्लाह अंसारी ने मनाया प्रथम प्रधानमंत्री व अपना जन्मदिन

By: Shakir Ansari
Nov 14, 2024
236


चंदौली : नियामताबाद ब्लॉक के सतपोखरी ग्राम सभा के आंगनवाड़ी केंद्र पर व प्राइमरी स्कूल जन्मदिन के मौके पर  बच्चों में सिलेट पेंसिल चाक, चाकलेट वितरण कर मनाया गया जन्मदिन, हमीदुल्लाह अंसारी ने छोटे छोटे मासूम बच्चों में चाकलेट व सिलेट वितरण कर खुशियां बांटी आपको बता दे की 14 नवंबर को पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती होती है, जिसे हम बाल दिवस के रूप में मनाते हैं, क्योंकि उनका बच्चों से एक खास लगाव था। इसी को देखते हुए हर साल सतपोखरी ग्राम प्रधान हमीदुल्लाह अंसारी भी स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचकर जन्म दिन मनाते है। क्योंकि इस दिन प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती होती है और इसी दिन सतपोखरी प्रधान हमीदुल्लाह अंसारी की जन्म होती है साथ ही साथ प्रधान हमीदुल्लाह अंसारी के बेटे तफसीर आलम की जन्मदिन होती है। इस दिन प्रधान और उनके बेटे तफसीर आलम छोटे छोटे मासूम बच्चों में जाकर मिठाई व पढ़ने के लिए पेंसिल सिलेट वितरण करते है। आंगनवाड़ी केंद्र के महिलाओं में भी पेन डायरी वितरण किया करते है। आज दिन गुरुवार को अपने जन्मदिन के मौके पर आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचकर बच्चों में सिलेट पेंसिल चाकलेट आदि वितरण किए गए। इस मौके पर आंगनवाड़ी केंद्र की महिलाएं सरिता देवी, सुनीता देवी, ममता पटेल, बिंदु देवी, रीता सोनकर,समीना, सलमा, रीना चौहान, जामवंती देवी,आदि लोग उपस्थित  रही।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?