यातायात प्रभारी निरीक्षक ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में किया जागरूक

By: Shakir Ansari
Nov 13, 2024
158

पीडीडीयू नगर /चंदौली : यातायात नवंबर माह की दृष्टिगत दिन बुधवार को पीडीडीयू नगर स्थित नगर पालिका इंटर कॉलेज में यातायात प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र यादव द्वारा एनसीसी के छात्राओ एवं कॉलेज के छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देने के साथ किया गया जागरूक।इस बाबत यातायात प्रभारी निरीक्षक ने छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए बताया कि यदि आप सड़क के नियमों का ठीक-ठाक के पालन करते हैं तो दुर्घटना की संभावना बहुत कम हो जाती है,सड़क पर लापरवाही से ना चले, सवारियों को चाहे वह साइकिल हो या ट्रक तेज रफ्तार से नहीं चलाना चाहिए,तेज अवतार से आगे निकलने की कोशिश कभी ना करें, दुर्घटना होने पर भयभीत हो कर भागने का प्रयास न करें,दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को डॉक्टर तक या अस्पताल तक पहुंचने में पूर्ण रूप से मदद करें सड़क दुर्घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दें, पुलिस के घटनास्थल तक पहुंचने तक आप वहीं रुके रहे,दुर्घटना करके भागने वाले वाहन का नंबर जरूर नोट कर लें, सड़क छोड़कर फुटपाथ पर चलिए जहां फुटपाथ ना हो वहां सड़क के बाये किनारे की तरफ चलिए, सड़क पार करते समय दोनों तरफ देखिए तभी सड़क पार करें,वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें,शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं। मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं ने यातायात प्रभारी निरीक्षक की बातों को ध्यान से सुनते हुए उन्हें वचन दिया कि हम लोग यातायात नियमों का पालन अवश्य करेंगे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?