To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई /गाजीपुर : राष्ट्रीय विद्यालयी कबड्डी यू-17 के 68वीं कबड्ड़ी जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम में सेवराई तहसील क्षेत्र के बकैनिया गांव निवासी गजाधर सिंह के पुत्र एवं बेहतरीन खिलाड़ी उज्जवल हंस का चयन हुआ है। उज्जवल के चयन का पता चलते ही क्षेत्र के लोगो एवं खेल प्रेमियों, कोच, खिलाड़ियों व गांव परिवार के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। डा. भीमराव अम्बेडकर राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान उ.प्र अयोध्या से उज्जवल हंस नरसिंहपुर मध्य प्रदेश में 16 नवंबर से 20 नवंबर तक चलने वाली नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम में प्रतिनिधित्व करेंगे। उज्जवल हंस ने विद्यालय स्तर से लगायत राज्य स्तर तक की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए यह कामयाबी हासिल की है। खेल शिक्षक व कोच मनोज कुमार ने उनका भरपूर सहयोग किया। गहमर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मारकंडेय यादव ने उज्जवल हंस की उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। और विद्यालय के खेल शिक्षक मनोज कुमार को इसके लिए प्रोत्साहित किया है।
कबड्डी के जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल होने के बाद जनपद आगमन पर उज्जवल हंस को रामाधार सिंह बल शिक्षा निकेतन की शिक्षक एवं प्रधानाचार्य और प्रबंधन के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित करते हुए सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान प्रबंधक नरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा उज्जवल हंस को माल्यार्पण करते स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers