अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि मिलीभगत से दोयम दर्जे के घटिया किस्म के सामानों का किया जा रहा है प्रयोग

By: Vivek kumar singh
Nov 10, 2024
157


सेवराई/गाजीपुर  : तहसील क्षेत्र के भदौरा ब्लाक अंतर्गत भतौरा गांव में ग्राम प्रधान के द्वारा लगाए गए सीमेंटेड कुर्सी क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है लोगों ने बताया कि कई बार संबंधित ग्राम प्रधान से मामले की शिकायत की गई है लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि शासन के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में संबंधित अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि मिलीभगत कर लाभ के चक्कर में दोयम दर्जे के घटिया किस्म के सामानों का प्रयोग करते हैं। जिसका नतीजा यह होता है कि कागजी तौर पर भौतिक सत्यापन के साथ उस चीज को पूरा तो कर दिया जाता है। लेकिन लोगों को इसका लाभ ज्यादा दिन तक नहीं मिल पाता। यही मामला भतौरा गांव में हुआ है जहां ग्राम प्रधान के द्वारा सीमेंटेड कुर्सी के एवज में हजारों रुपए उतार लिए गए हैं लेकिन दोयम दर्जे की कुर्सी लगा दी गई। जिसके चलते कुछ ही महीना में कुर्सी पूरी तरह से टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है पूरे गांव में लगभग एक दर्जन से ऊपर कुर्सियां लगाई गई हैं कमो बस सबकी स्थिति लगभग यही बनी हुई है।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी भदौरा त्रिवेणी राम ने बताया कि मामले में एडियो पंचायत को जांच के लिए निर्देशित किया जाएगा। जांच उपरांत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?