मुगलसराय पुलिस टीम मिली बड़ी कामयाबी मोबाइल व पैसे की चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार

By: Shakir Ansari
Nov 09, 2024
27

चंदौली : मुगलसराय कोतवाली पुलिस टीम को मुखबिर खास सूचना मिली कि कुछ बदमाश किस्म के लड़के महावलपुर में जीटी रोड पेट्रोल टंकी के बगल में अपनी मौजूदगी छिपाते हुए आज चोरी और लूट जैसे संगीन अपराध करने की योजना बना रहे है

सूचना मिलने के बाद हरकत में आई मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने महाबलपुर में जीटी रोड पेट्रोल टंकी के बगल से अभियुक्तगण

1. मो0 आरिफ पुत्र मो0 असलम निवासी जलालीपुरा  जैतपुरा जिला वाराणसी उम्र 24 वर्ष

 2 . शहनवाज खान उर्फ नाटे पुत्र बशीर खान निवासी महाबलपुर दुलहीपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 22  पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही में जुट

बरामदगी विवरण

अभियुक्त के पास से चोरी की 01 मोबाइल फोन व 01 छीनी व 01 हथौडी के साथ गिरफ्तार किया गया पुलिस ने हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर कर रही है*

चोरों ने बताया की मुह बांधकर ग्राम चौरहट के एक घर से पकड़े गए  इस मोबाइल के अतिरिक्त 1 लैपटाप और 02 और मोबाइल तथा तीस हजार नगद कैश व दो बैग की चोरी किये थे यह मोबाइल उसी चोरी का है तथा पैसा हम लोगो ने आपस में मिलकर आधा-2 बाट लिया जो खर्च हो गया तथा लैपटाप व 02 मोबाइल लड्डू के पास मौजूद है। जिसे वह बेचने के फिराक में लगा है । अभी विक्रय नही हो पाया है*।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मुगलसराय

प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह

उ0नि0 मो0 अरशद चौकी प्रभारी दुलहीपुर

उ0नि0 अमित सिंह चौकी प्रभारी जलीलपुर

हे0का0 संतोष यादव

हे0का0 अनिल अंचल

हे0का0 मनोज उपाध्याय


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?