दुल्हीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा ने अपनी फोरलेन मांगों को लेकर प्रेस वार्ता

By: Shakir Ansari
Oct 28, 2024
76

चंदौली।  दुल्हीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा पं दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय के होटल स्प्रिंग स्काई में प्रेस वार्ता के दौरान मोर्चा के संरक्षक समाजसेवी रतन श्रीवास्तव ने कहा कि दुल्हीपुर महाबलपुर में सिक्स लेन सड़क चौड़ीकरण हो रहा है जबकि मुगलसराय में जहां जाम लगता है वहां फोरलेन सड़क चौड़ीकरण हो रहा है। मोर्चा पिछले २ साल से दुल्हीपुर महाबलपुर में फोरलेन सड़क चौड़ीकरण की मांग कर रहा है। दो वर्ष से अपने  जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा रहा था लेकिन हमलोगों को सिर्फ कोरा आश्वासन मिला। जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण सहयोग न मिलने के कारण मोर्चा के पदाधिकारियों ने हाईकोर्ट इलाहाबाद जाने का निर्णय लिया जहां १०९ लोगों ने हाईकोर्ट इलाहाबाद में रिट याचिका दायर करने के बाद विद्वान अधिवक्ता पुनीत गुप्ता जी ने याचिकाकर्ता के रिट पर बहस कर याचिकाकर्ताओं को दिनांक २३-१०-२०२४ माननीय उच्च न्यायालय के सी एस सी माननीय शेखर वी सर्राफ,जस्टिस माननीय क्षितिज शैलेन्द्र जस्टिस ने रिट याचिका पर फैसला देते हुए कहा कि प्रतिवादी अधिकारी याचिकाकर्ता की भूमि का अधिग्रहण किए बिना और किसी अन्य वैधानिक प्रावधान का पालन किए बिना याचिकाकर्ता के इन घरों को नहीं ध्वस्त करेंगे। 

मोर्चा अपनी फोरलेन मांगों को लेकर मिडिया के सहयोग से संघर्ष करता रहेगा। माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश की प्रति जिलाधिकारी चंदौली एवं लोकनिर्माण को सौंपेगा। यदि हमलोगों की मांगो पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं हुआ तो हमलोग धरने पर बैठेंगे और शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करेंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

प्रेसवार्ता में डा आर के शर्मा गुलशेर सिद्दीकी महेंद्र शर्मा चितरंजन सोनकर मोहित शर्मा इत्यादि मौजूद रहे। 


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?