To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
"नेशनल सीरत क्विज़ 2024" के विजेता अब्दुल मालिक हुए सम्मानित
प्रोफ़ेसर डॉ सैयद हसन कासिम ने प्रशस्ति पत्र और नगद देकर किया सम्मानित
चंदौली। विगत 01 अक्टूबर 2024 को मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद (केंद्रीय विश्वविद्यालय) द्वारा सीरत क्विज़ कंपटीशन 2024 के फाइनल रिजल्ट विजेताओं के लिस्ट में वाराणसी सैटेलाइट कैंपस के विजेता वाराणसी के हसनपुरा निवासी अब्दुल मालिक बने थे. यह सीरत क्विज़ कंपटीशन 2024 का आयोजन अबुल फिदा एजुकेशनल रिसर्च एकैडमी, कुरान फाऊंडेशन एवं मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था जिसमें मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद के सभी कैंपस के 321 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया 100 सवालों के लिए 60 मिनट का समय प्रतिभागियों को दिया गया। मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद के वाराणसी सैटेलाइट कैंपस के बीए (ऑनर्स) रिसर्च प्रथम वर्ष के छात्र अब्दुल मालिक ने अपनी तीव्र बुद्धि और इस्लामी शिक्षा के गहन ज्ञान का प्रदर्शन किया और वाराणसी सैटेलाइट कैंपस के विजेता बने. इस अवसर पर अब्दुल मलिक नेअपनी सफलता पर बात करते हुए कहा कि यह उनके जीवन का सबसे सुनहरा और यादगार पल है। उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है। इस जीत ने मुझे और भी प्रेरित किया है कि मैं अपने भविष्य में और भी ऊंचाइयों को छू सकूं।" अब्दुल मालिक द्वारा सीरत क्विज़ कंपटीशन 2024 के कैंपस टॉपर बनने पर बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद (केंद्रीय विश्वविद्यालय) के वाराणसी कैंपस में आयोजित किया गया जिसमें वाराणसी सैटेलाइट कैंपस के प्रिंसिपल प्रोफ़ेसर डॉ सैयद हसन कासिम जी ने अब्दुल मालिक को प्रशस्ति पत्र और नगद प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ परवीन कुमार सुरजन,डॉ शाइस्ता परवीन, डॉ अब्दुल बासित सहित कैंपस के छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers