To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई/ गाजीपुर : वाराणसी में आयोजित सीबीएसई ईस्ट जोन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सनबीम स्कूल दिलदारनगर के 4 खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर फहराया परचम, दो खिलाड़ियों का नेशनल टीम में हुआ चयन क्षेत्रवासियों में हर्ष
बीते दिनों वाराणसी के हरिओम इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सीबीएसई ईस्ट जोन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सेवराई तहसील के स्थानीय गांव निवासी दिलदारनगर सनबीम के कक्षा 8 के छात्र अनुज कुमार गुप्ता और कक्षा 6 के छात्र आर्यन सिंह ने सिल्वर मेडल, कैफ अंसारी और माहिका जायसवाल ब्रोंज़ मेडल, प्राप्त किया। बच्चों की इस उपलब्धि पर कोच शशि भूषण सिंह "दीपू' ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रयागराज और पटना रीजन के 170 स्कूलों के 850 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है। वही खिलाड़ी अनुज कुमार गुप्ता और आर्यन सिंह का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए नेशनल टीम में किया गया है। जो आगामी 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक हरियाणा प्रांत के महेंद्रगढ़ में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। खिलाड़ियों के गृह जनपद आगमन पर क्षेत्रीय लोगों ने उनका माल्यार्पण कर जमकर स्वागत किया।इस मौके पर सनबीम स्कूल दिलदारनगर के अध्यक्ष केपी सिंह, डायरेक्टर नवीन सिंह, प्रवीण सिंह, डिप्टी डायरेक्टर शोभा सिंह तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कुमार साव ने कोच शशि भूषण सिंह एवं खिलाड़ियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा अनुज कुमार गुप्ता और आर्यन सिंह को होने वाले नेशनल प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers