दो अध्यापकों के बीच स्कूल में चले लात घुसे, पुलिस चौकी में हुआ समझौता

By: Vivek kumar singh
Oct 05, 2024
261

सेवराई/गाजीपुर : तहसील क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में दो शिक्षकों के बीच ही आपस में जमकर लात घुसे चले। यह देख वहां मौजूद अन्य शिक्षकों के द्वारा किसी तरह मामले को शांत कराया गया। पीड़ित पक्ष के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को तहरीर के माध्यम से देते हुए कार्रवाई की अपील की गई तब सेवराई चौकी पुलिस के द्वारा ही दोनों पक्षों को बुलाकर आपस में सुलह समझौता कर दिया गया। घटना को लेकर विभागीय कर्मचारी एवं आसानी लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त रहे।

जानकारी अनुसार गहमर थाना क्षेत्र की एक प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य और सहायक अध्यापक के बीच किसी बात को लेकर कहां सुनी हो गई मामला इतना तुल पकड़ा कि दोनों के बीच कुछ ही देर में लात घुसे चलने लगे। इस बीच वहां मौजूद बच्चों व अन्य अध्यापकों में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में किसी तरह दोनों को अलग करके मामले को शांत कराया गया। घायल पीड़ित शिक्षक के द्वारा सेवराई चौकी पुलिस को मामले का प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई गई। सेवराई चौकी पुलिस के द्वारा दोनों पक्षों को बुलाकर आपस में ही सुलह समझौता करा दिया गया। वहीं घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों में तरह तरह की चर्चाएं ब्याप्त हैं। दोनों अध्यापक एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते रहें।इस संबंध में गहमर कोतवाल राम सजन नागर ने बताया कि दोनों पक्ष कोई कार्रवाई नहीं चाहते थे इसलिए सुलह समझौता करा दिया गया।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?