संसद के सेंट्रल हाल में प्रभावशाली वक्तव्य देने वाली दोनो बेटियों को माल्यार्पण कर और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया

By: Shakir Ansari
Oct 05, 2024
41

संसद के सेंट्रल हाल में प्रभावशाली वक्तव्य देने वाली दोनो बेटियों को माल्यार्पण कर और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया


चंदौली। महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर दो अक्तूबर को संसद के सेंट्रल हाल में प्रभावशाली वक्तव्य देने वाली पीडीडीयू नगर की भावना यादव और नंदनी को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से सम्मानित किया गया। नगर के एक इंटर काॅलेज में आयोजित समारोह में दोनो बेटियों को माल्यार्पण कर और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। दोनो के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश ईट निर्माता समिति के चेयरमैन रतन श्रीवास्तव ने कहा कि अभावों के कोख से प्रतिभा का जन्म होता हैं। इस बात को बेटियों ने साबित किया है। अत्यंत गरीब परिवार की भावना ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के समक्ष लाल बहादुर शास्त्री के बारे में इनते प्रभावशाली तरीके से वक्तव्य दिया। वह प्रेरणादायक है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय सचिव संजय श्रीवास्तव ने कहा कि जिले के हजारों बच्चों ने मात्र 15 बच्चों का चयन संसद में जाने के लिए हुआ था। यहां शास्त्री जी पर बोलकर बेटियों ने सिर्फ जिले बल्कि प्रदेश का नाम रोशन किया है। जिले से बच्चों को ले जाने वाले नोडल योगेश सिंंह ने कहा कि संसद के जिस हाल में बच्चों को बोलने का मौका मिला। वहां बड़े बड़े राष्ट्राध्यक्ष बोलते है। ऐसे स्थान पर निडर होकर प्रभावशाली बोलना दर्शता है कि यहां के बच्चों ने अच्छी तैयारी की थी। धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्र ने किया।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?