अहो मां चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से विद्यार्थियों को स्कूली सामग्री का वितरण

By: Surendra
Oct 01, 2024
667

नवीं मुंबई : वैसे तो भारतवर्ष में हर तीसरा व्यक्ति अपने - अपने शेत्र में समाजसेवा से जुड़ा हुआ है। परन्तु नाममात्र लोग ऐसे होते हैं जो जरूरतमंदों की भलाई के लिए कुछ ऐसा तरीका अपनाते हैं जिससे उन्हें ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके। अपने काम से अपनी पहचान बनाने वाली एकमात्र संस्था आहो मां चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आज 30 सितंबर को अड़वली भूतावली के साथ वाशी के नवी मुंबई महानगरपालिका सेक्टर 16, शंकर  विश्वासराव विद्यालय स्कूल के विद्यार्थियों को मुफ्त स्कूल सामग्री बांटने का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस सामग्री में नौवी और दसवीं के छात्रों को रोटरी क्लब ऑफ़ सैटेलाइट सिटी नवी मुंबई  के सहयोग से 250 एक्जाम पैड वितरित किए गए हैं। वहीं अहो मां चेरीट्रबल ट्रस्ट की और से  सभी 500 विद्यार्थियों को मिल्क शेख, नोट बुक, और स्कूली सामाग्री बाटी गई।  वैसे तो नई मुंबई में अनेक संस्थाएं हैं लेकिन अहों मां संस्था ने आज तक ज्यादातर जरूरतमंद बीमार बच्चों के लिए अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया है जैसे कैंसर पीड़ित टिबी के मरीज जैसे बच्चों के लिए कार्यक्रम हर वक्त यह संस्था नवी मुंबई के सभी विविध अस्पताल में आयोजन करती है। पीड़ित बच्चों के लिए अहो मां संस्था की ओर से जरूरतमंद बच्चों को उनके जरूरत के हिसाब से घरेलू चीजों का जैसे लैपटॉप, साइकिल, एलइडी टीवी, इलेक्ट्रॉनिक साइकिल, जैसे उनके दवाइयां और उनके स्वास्थ्य की पूरी देखभाल करती है यह संस्था सभी खर्च ज्यादातर अपने स्वयं खर्च से करती है। इस अवसर पर  पूजा चंदन मैडम (अध्यक्ष अहो मां चैरिटेबल ट्रस्ट ), दिव्या कोटक मैडम, वाइस प्रेसिडेंट)  (ट्रस्टी) हेमा कोटक मैडम, (ट्रस्टी)  रुचि कोटक मैडम, कपाड़िया मैडम, रोटरी क्लब.(अध्यक्ष)  संकेत गोयल  डॉ तुषार मुनि, प्रकाश राजन सर,केदारनाथ घोरपोडे,  स्कूल नंबर 28 वाशी के  प्राचार्य-जगदीश टोले,  सिद्धांत-रमेश गाडगे. स्कूल नंबर 110 वाशी  प्रिंसिपल- खटके सर, और वाशी समन्वयक-प्रशांत म्हात्रे सर एवं सभी आदरणीय सभी शिक्षकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बड़ी भूमिका निभाई हैं।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?