सांसद विरेंद्र सिंह ने सतपोखरी में वर्षो से चली आ रही जल निकासी की समस्याओं को जल्द से जल्द निजात दिलवाने का दिए भरोसा

By: Shakir Ansari
Sep 29, 2024
107

सांसद विरेंद्र सिंह ने सतपोखरी में वर्षो से चली आ रही जल निकासी की समस्याओं को जल्द से जल्द निजात दिलवाने का दिए भरोसा

सतपोखरी ग्राम सभा के ग्रामीणों ने सपा सांसद को मारा फूल पहनकर किया स्वागत 

सांसद ने ग्रामीणों को कहा आपने मुझे जिताया है मैं आपको समस्याओं से झेलने नही दूंगा सांसद वीरेंद्र कुमार सिंह 

सांसद ने कहा की ,22 रबी अव्वल को सतपोखरी में आना था अस्वस्थ होने के कारण नही आ पाए

चंदौली। सतपोखरी ग्राम सभा में सांसद वीरेंद्र सिंह ने किया दौरा ग्राम ग्राम प्रधान ने सांसद को ज्ञापन देकर जल निकासी की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए कहा ज्ञापन में प्रधानों की मांग हैं की ग्राम सभा में वर्षो से जल निकासी की समस्या उत्पन्न हो रही है जिससे बुनकर समाज के ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है। बुनकर समाज गरीबी में जीते हुए अपना जीवन बसर कर रहे है वही उसके घरों के पास वर्षो से बारिश का जमा पानी नहीं निकल रहा है। जिससे ग्रामीण परेशान हो गए। पिछले कई वर्षो से विधायक तक जल निकासी का आश्वासन मिला लेकिन वो भी ठंठे बस्ते में चला गया। ग्रामीणों ने कहा की जनप्रतिनिधि जितने भी आए उनकी बात सिर्फ   हवा हवाई निकली ग्राम प्रधान सतपोखरी हमीदुल्लाह अंसारी और अन्य ग्राम सभा के प्रधानों ने सपा सांसद वीरेंद्र सिंह से गुहार लगाई है। और ज्ञापन सौंपा है। ग्राम विकास अधिकारी सतपोखरी व तकनीकी सहायक सतपोखरी वि०ख नियामताबाद को साथ लेकर ग्राम सतपोखरी, हरिशंकर पुर,महावलपुर, दुलहीपुर,मुहम्मदपुर के जल निकासी की समस्याओं से निजात पाने के लिए ग्राम प्रधान  ग्राम वासियों को साथ लेकर मौके का का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसमे तथ्य प्रकाश में आया की चंदासी नाले से हरिशंकर पूर बार्डर नंदलाल कोरी के घर के सामने तक ह्यूम पाइप द्वारा सीवर पड़ा हुआ है। जो निष्प्रयोज्य ढका हुआ है उसी सीवर में जोड़ने पर उपरोक्त ग्रामों की जल निकासी की समस्या दूर हो जायेगी। सांसद विरेंद्र सिंह ने सतपोखरी ग्राम सभा में भ्रमण किया और जल निकासी की समस्याओं से निजात दिलवाने के लिए भरोसा दिया ।सतपोखरी,महावलपुर, भीसौडी ग्राम प्रधान ने लिखित माध्यम से ज्ञापन सौंपा 


सांसद बीरेंद्र सिंह ने ग्रामीणों और समाज सेवीयो से आगे कहा की सतपोखरी ग्राम सभा गनी आबादी में बसी है। और यहां की बराबर सूचना मिलती है की सतपोखरी ग्राम सभा में जल निकलने की कोई उत्तम व्यवस्था नही है। सांसद ने आगे बताया की जल्द से जल्द इस समस्याओं से निजात दिलवा देंगे।  पहले नाली बनवाएंगे दोनो तरफ फिर उसके बाद जल निकवाने के लिए योजना   बनाया जायेगा। इस मौके पर उपस्थित रहे। सतपोखरी ग्राम प्रधान हमीदुल्लाह अंसारी, दुलहीपुर प्रधान प्रत्याशी जमालुद्दीन अंसारी,सुदामा यादव, वीरेंद्र यादव,नफीस अहमद गुड्डू,अनवारूल हक अंसारी,रिजवान अहमद,बाबू हाजी, अब्दुल रज्जाक महतव,हाफिज अनवर,नेसार सरदार,असलम सरदार,नूरुद्दीन सरदार,हाफिज अमीनुद्दीन, रफीज सरदार,रफीक शेख,सेराजुद्दीन अहमद सरदार, डॉ.इस्तियाक अहमद


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?