22 रबी अल अव्वल को सतपोखरी में मनाया गया ईद मिलाद उन नबी का जशन्न

By: Shakir Ansari
Sep 27, 2024
45

22 रबी अल अव्वल को सतपोखरी में मनाया गया ईद मिलाद उन नबी का जशन्न



चंदौली। सतपोखरी में बाद नमाज़ ईशा तंजीम फलाह मिल्लत द्वारा सतपोखरी मोहल्ला करीमाबाद के ईद मिलाद उन नबी का जश्न धूमधाम से मनाया गया। 


सतपोखरी प्लाट दुलहीपुर सकुर का भट्टा,हसनपुरा में आयोजित हुआ प्रोग्राम


बारी बारी सभी कमेटी की टीमों ने नातिया कलाम पढ़ा, सतपोखरी में हर साल भी तरह इस साल भी धूम धाम से ईद मिलाद उन नबी का त्यौहार मनाया गया। इस बार बारिश होने के बाद भी मुस्लिम समुदाय के लोग ईद मिलाद उन नबी धूमधाम से मनाए


बारिश में भीगते हुए भी ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार पूरे जोश के साथ मनाया गया


तंजीम फलाए मिल्लत मोहल्ला करीमाबाद सतपोखरी दुलहीपुर चंदौली की सर्वजमी पर अंजुमन का ईमानी मुकाबला में आने वाले अंजुमन

   1. अंजुमन गुलामाने महाबा अंबिया मंडी   बनारस, 

2. अंजुमन सौदये मुस्तफा बड़ी बाजार बनारस

3. अंजुमन पैगामें रेसालत बकराबाद बनारस

4. अंजुमन मेराजुल इस्लाम

5. अंजुमन इशाएतूल इस्लाम तंजीम कमेटी,मकबूल आलम हाफिज अमीनुद्दीन, मुमताज अहमद,शहाबुद्दीन,छोटक,नसीम, हमीदुल्लाह अंसारी सरदार बदरुद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।

तंजीम एहलेसुन्नत मोहल्ला हसनपुरा सतपोखरी दुलहीपुर तंजीम के मेंबर शेर, रेयाज अहमद,शमीम, अन्नु, इम्तियाज अहमद,हमीदुल्लाह अंसारी,जलालुद्दीन अंसारी,सिद्धार्थ जयसवाल, औसाफ अहमद गुड्डू आदि लोग मौजूद रहे। 


गुलिस्ताबाद शकूर के भट्टा दुल्हीपुर में तनज़ीम इख़्वानुल मुस्लेमीन मोहल्ला गुलिस्ता बाद शकूर का भट्टा दुलहीपुर मे 22 रबी उल अव्वल के मौके पर नात,नाते पाक अंजुमन द्वारा तकरीर करते जलसा का प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमे उपस्थित रहे

जनाब मौलाना कमरुज़मा चतुर्वेदी गोरखपुरी,हज़रत मौलाना मुफ़्ती ईजाज अहमद, किबला बनारसी, हज़रत मौलाना सुहैल, हज़रत हाफ़िज़ कारी कमालुद्दीन,शकील रज़ा इस्माइली,शफीक रज़ा इस्माइली,सलीम रज़ा इस्माइली, जमालुद्दीन भावी प्रधान प्रत्याशी, खुर्शीद अहमद, यासीन अहमद, इस्लामुद्दीन रज़ा,जनाब मोहम्मद  हारून साहब, जनाब हमीदुल्लाह अंसारी प्रधान, अमीन बी.सी.सी

सुरक्षा के दृष्टि से समाज संगठन दुलहीपुर शाखा अध्यक्ष अब्दुल अजीज, प्रशासन  मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह, एस.आई नसीबुद्दीन, दुलहीपुर चौकी प्रभारी मोहम्मद अरशद, हेड कांस्टेबल संतोष यादव, पी.एस.सी फोर्स आदि लोग लगे रहे



Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?