अखिल भारतीय फार्मासिस्ट असोसिशन एवं पद्म कुंज फाउंडेशन द्वारा धूमधाम से मनाया गया फार्मासिस्ट डे

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 25, 2024
335


वाराणसी : विश्व फार्मासिस्ट दिवस 25 सितंबर के अवसर पर वाराणसी मंडल के चंदौली और वाराणसी फार्मासिस्ट समूह और पद्मकुंज फाउंडेशन द्वारा एक साथ मिलकर बाबतपुर काशी गंगेज रिसोर्ट मे अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले वाराणसी के औषधि निरीक्षक द्वय अधिकारी शिमान जुनैब अली एवं श्री विवेक सिंह के गरिमामय उपस्थिति मे मनाया गया ।

जिसमे अपने अधिकारों के लड़ाई हेतु संगठित होने पर जोर दिया गया साथ ही साथ *जहां दवा वहां फार्मासिस्ट* के मांगो को बुलंद आवाज के साथ मांग की गयी।मंडल अध्यक्ष के रूप मे स्वतंत्र कुमार मिश्र ने कुकुरमुत्ते के तरह कालेजों के खुलने केविरोध मे आवाज उठाई और बिना मानको के कालेजों के संचालन पर रोक की मांग की गयी।

फार्मेसी संवर्ग के दलाल नेताओं से दुरी की बात जिलाध्यक्ष रोहित त्रिपाठी ने कही उन्होंने एकजुटता पर बल दिया। चन्दौली जिलाध्यक्ष शिवम राय ने दवा के निर्माण से दवा के खपत के बीच की कड़ी मे सिर्फ और सिर्फ फार्मासिस्ट रहे ऐसी मांगो को गर्जना के साथ पेश की ।

कार्यक्रम मे वरिष्ठ सदस्य श्री सौरभ तिवारी जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मनोज उपाध्याय ने मंच की शोभा बढ़ाई । वहां पर जिला उपाध्यक्ष चंदौली नीलेश सिंह ,त्रिलोकी नाथ राय, विवेक राय कोषाध्यक्ष महेश केशरी, धीरज मौर्य, के साथ सैकडो साथी  उपस्थित थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?