पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली टीम घोषित करने पर थापर कप्तान बने

By: Shakir Ansari
Sep 24, 2024
65

चन्दौली। 25 सितम्बर से हरिद्वार जिला उत्तराखंड में आयोजित इंटर स्टेट टी ट्वेंटी ट्वेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज चंदौली की टीम मीडिया प्रभारी मुकेश पटेल द्वारा घोषित की गई पूरी टीम इस प्रकार से है करन कुमार थापर-कप्तान

रवींद्र जाधव-वाइस कप्तान

दीपक यादव अम्मार रिजवी, चिराग़ दुबे, गौरव,अखिल यादव, यशवीर सिंह ,एल पांडे   जगदीश यादव, अमन यादव, करण यादव 

टीम कोच एस,हुसैन टीम प्रभारी जय यादव होंगे टीम 24 सितंबर को प्रस्थान करेगी वाराणसी जंक्शन से



Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?