मरकजी सीरत कमेटी का हुआ विस्तार रियाजुल हक पुनः बने मीडिया प्रभारी

By: Mohd Haroon
Sep 09, 2024
235

जौनपुर : मरकजी सीरत कमेटी के जनरल सेक्रेटरी (सचिव) अकरम मंसूरी की सदारत अध्यक्षता में आज एक प्रोग्राम अटाला मस्जिद में आयोजित हुआ जिसमें मरकजी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अनवारूल हक गुड्डू एवं लाल मोहम्मद राइनी के संरक्षण में कमेटी का विस्तार किया गया जिसमें मुख्य रूप से रियाजुल हक को प्रिंट मीडिया प्रभारी का पद ,मास्टर मेराज अहमद को सेक्रेटरी का पद ,नूरुद्दीन मंसूरी को सेक्रेटरी,शाहनवाज अंसारी को ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद दिया गया है।इस तरीके से कूल  16 लोगों को आज कमेटी में जोड़ा गया है।

इस मौके पर अकरम मंसूरी सचिव ने बताया कि इस्लामी महीने रबी उल अव्वल की शुरुआत होते ही शहर के अंदर 12 रबीउल अव्वल को जुलूस व जलसा मनाया जाता है उसके साथ ही शहर के विभिन्न मोहल्लों में अलग-अलग जलसे और जुलूस आयोजित होते रहते हैं। इन सब की निगरानी व आयोजन करने की जिम्मेदारी मरकजी सीरत कमेटी की होती है।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?