*हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उपाधि वितरण एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन*

By: Vivek kumar singh
Aug 27, 2024
18


जमानियां/गाजीपुर  :  स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानियां गाजीपुर  के सभागार में पुरा छात्र सम्मान समारोह एवं उपाधि वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मन्नू सिंह विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के लछिराम सिंह, रविन्द्र नाथ यादव प्राचार्य प्रो.एस एन सिंह आईक्यूएसी प्रभारी प्रो.अरुण कुमार  द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय के पुरा छात्र मन्नू सिंह को महाविद्यालय द्वारा अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उनके उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए मंगलमय भविष्य की कामना की गई।

तत्पश्चात कार्यक्रम में 2014 से 2023 तक के छात्रों को उपाधि देकर सम्मानित किया गया। आगे के कार्यक्रम की भूमिका बताते हुए इतिहास विभाग के आचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा कि छात्र छात्राओं को अलग-अलग रचनात्मक कार्य करते रहना चाहिए। वहीं महाविद्यालय के पुरा छात्र मन्नू सिंह की रचनात्मक कार्यशैली का मैं तहे दिल से आभार व धन्यवाद करता हूँ व सभागार में उपस्थित सभी पुरातन छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।

वहीं पुरा छात्र के रुप में उपस्थित मुख्य अतिथि मन्नू सिंह ने अपने विचार प्रस्तुत किये। उन्होंने महाविद्यालय के अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि मैं हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय  से शुरूआत से जुडा हुआ हूँ तब से लेकर आज तक मैं इस महाविद्यालय में परिवर्तन पर परिवर्तन देख रहा हूँ, प्रबंधक एवं महाविद्यालय प्राध्यापकों के अथक प्रयासों से आज महाविद्यालय का नाम जिले के अग्रणीय महाविद्यालय में है और इस श्रृंखला को बढा़ते रहना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।

प्राचार्य प्रो.एस एन सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि पुरा छात्रों को महाविद्यालय से विशेष लगाव होता है और भविष्य में विद्यार्थियों को कामयाब व सफल होकर समाज व महाविद्यालय के लिए उत्कर्ष कार्य व सहयोग करना चाहिए।

वरिष्ठ आचार्य प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने छात्रों से रूबरू होकर बताया कि आप छात्र किसी भी कार्य में लगे हो चाहे व्यापार या सरकारी नौकरी हो इस विद्यालय परिवार की मेहनत व अथक प्रयासों का फल है। गुरूजन समाज का दर्पण है, अतः हम सभी को गुरूजनों का आदर व सम्मान करना चाहिए। अन्त में आईक्यूएसी प्रभारी प्रो अरुण कुमार ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो.शास्त्री ने अमर शहीदों को याद करते हुए राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में उपाधि वितरण कार्यक्रम के नोडल सौरभ कुमार सिंह, डॉ ओमप्रकाश श्रीवास्तव, डॉ कंचन कुमार राय, डॉ राकेश कुमार सिंह डॉ अमित कुमार डॉ रामलखन यादव नीलेश कुमार सहित जिले के मीडिया कर्मी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?