मुगलसराय के दुलहीपुर जाफरी स्ट्रीट से इमाम हुसैन के चेहलुम का जुलूस उठाया गया

By: Shakir Ansari
Aug 26, 2024
71

चंदौली : मुगलसराय के दुलहीपुर जाफरी स्ट्रीट से इमाम हुसैन के चेहलुम का जुलूस उठाया गया मामबाड़ा हकीम साहब से इमाम हुसैन के चेहलुम का जुलूस उठाया गया। जुलूस उठने से पहले मौलाना सफी अब्बास ने मजलिस पढ़ी और इमाम हुसैन और उनके खानदान के लोगों पर हुई सख्तियों का बयान किया जिसे सुनकर लोग जारो कतार रोने लगे। 


जुलूस जीटी रोड से होता हुआ वापस जुमा मस्जिद पहुंचा जहां अंजुमन सज्जादिया असगरिया के सहबेबयाज एजाज जाफरी ने नोहा पढ़ा जिसके बोल थे छूट के बोले जैनब उट्ठो बहना उम्मेकुलसुम से भैया का मैं चेहलम करने जाऊंगी।


जुलूस यहां से आगा नजफ अली साहब के इमामबाड़े पहुंचा यहां मजलिस हुई। मजलिस के बाद जुलूस अपने पुराने रास्तों साहुपुरी रोड, जीटी रोड, होते हुए देर शाम। कर्बला दुलहीपुर में समापत होगा। राहिब जाफरी, उरूज हैदर, आसिफ जाफरी, क़ाशिब जाफरी, इस मौके पर प्रशासन रही मुस्तैद इंस्पेक्टर चंद्रकेश शर्मा, यस.एस.आई नसीबुद्दीन,चौकी प्रभारी मोहम्मद अरशद, पी.एस.सी,व महिला फोर्स में हेड कास्टेबल निर्मला मौर्य, कास्टेबल रिशु यादव,नीलम सिंह,पूनम त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।



Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?