कांग्रेसजनो ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी जी के 80वीं जयंती मनाई

By: Shakir Ansari
Aug 20, 2024
44

मुग़लसराय।  शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेसजनो ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी जी के 80वीं जयंती पर कालीमहाल स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गई। तत्पश्चात आयोजित गोष्ठी में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा राजीव गांधी जी ने आइ.टी. की क्षमता और महत्त्व को समझ कर लगभग तीन दशक पहले देश में आइ.टी. के गौरवशाली युग की नींव रखी। सुदृढ़ एवं सशक्त भारत के निर्माण में उनका अतुल्य योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उनकी कार्यशैली, यादें हमारे दिल-दिमाग पर सदा अंकित रहेंगी। आज ज़रूरत है उनके बताए रास्तों पर चलने की ।

कहा कि कम्प्यूटर क्रांति के जनक राजीव गांधी जी ने जब देश में कम्प्यूटर लाया तो विरोधियों ने यह कहकर विरोध किया कि देश में बेरोज़गारी बढ़ जाएगी । सत्ताधारी दल के लोग बैलगाड़ी से संसद पहुँचे थे। आज कम्प्यूटर की लोकप्रियता उनके मुँह पर करारा तमाचा है, उनके द्वारा किए डिजिटल कार्यों का उपलब्धि अपने नाम कराने की होड़ मची हुई है । 

पीसीसी सदस्य आनंद शुक्ल ने कहा राजीव गांधी भारत में सूचना क्रान्ति के जनक माने जाते हैं. देश के कम्प्यूटराइजेशन और टेलीकम्युनिकेशन क्रान्ति का श्रेय उन्हें जाता है। स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में महिलाओं को 33% रिजर्वेशन दिलवाने का काम उन्होंने किया। मतदाता की उम्र 21 वर्ष से कम करके 18 वर्ष तक के युवाओं को चुनाव में वोट देने का अधिकार राजीव गांधी ने ही दिलवाया।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, आंनद शुक्ल, दशरथ चौहान,विजय गुप्ता,संजय मिश्रा,डा• नन्दलाल गुप्ता,हम्मीर शाह जायसवाल,ट्रिजा एलियट,नेहाल अख्तर,अनवर सादात, फैयाज अंसारी, रामसेवक पटेल, राकेश राज, मो•नईम, धर्मवीर, शाबिर राईन, मो•राशिद,मोहन गुप्ता,नितेश जैस, अखिलेश यादव, लालबहादुर, सुरेश, लल्लन सोनकर, शरीफ, गुड्डू ठाकुर,लल्लन राम आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षा शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता व संचालन दशरथ चौहान ने किया।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?