दिल्ली इन्टर स्टेट इन्टर अकादमी लीग क्रिकेट हेतु पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली टीम चयनित करण थापर कप्तान बने
21 अगस्त से 23 अगस्त तक स्वरुप नगर दिल्ली में आयोजित इन्टर स्टेट इन्टर अकादमी क्रिकेट हेतु आज चंदौली की टीम करण थापर की कप्तानी में चयनित की गई पूरी टीम इस प्रकार से है करण कुमार थापर कप्तान
दीपक यादव अनिकेत, तन्मय, मिलों, मनिंदर, एल, पांडे अविलम्ब अहमद, चिराग दुबे, यश सिंह, सर्जन यादव ,सौरभ अखिल यादव और अनुराग, टीम कोच अली अब्बास टीम फीजीo डॉ राजा होंगे टीम 20 अगस्त को शाम 5 बजे पंडित दिन, दयाल नगर से प्रस्थान करेगी ये जानकारी सचिव स ,हुसैन ने दी है