अल्पसंख्यक कांग्रेस के नवनियुक्त सचिवों का हुआ स्वागत

By: Shakir Ansari
Aug 17, 2024
40

 उत्तर प्रदेश के ज़िला चंदौली में अल्पसंख्यक कांग्रेस के पड़ाव स्थित कार्यालय पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश सचिव द्वय मोहम्मद आफताब (सभासद) व असद इकबाल (पत्रकार) को माला पहनाकर स्थानीय कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा ज़ोरदार स्वागत किया गया । इस दौरान अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव औसाफ अहमद ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा कर्मठ, जमीनी कार्यकर्त्ता को जिम्मेदारी दी गयी है, इससे कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष शाहिद तौसीफ ने कहा कि मोहम्मद आफताब मुगलसराय अल्पसंख्यक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं, वर्तमान में सभासद है उन्हें संगठन का  अच्छा अनुभव है वही असद इकबाल वरिष्ठ पत्रकार एवं पुराने कांग्रेसी हैं। पूर्व पी सी सी सदस्य डॉक्टर सुल्तान खान ने कहा पार्टी ने नवनियुक्त पदाधिकारी का मनोनयन किया है, इससे कांग्रेसियों में काफी हर्ष व्याप्त है, नवनियुक्त प्रदेश सचिव द्वय कांग्रेस को नए आयाम देने की पूर्ण रूप से जिम्मेदारी निभाएंगे । हालांकि असद इक़बाल ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी का लक्ष्य मुस्लिम मतदाताओं के साथ दलित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के बीच अपनी स्थिति मजबूत करना है । उन्होंने कहा कि आज जरूरत आन पड़ी है की आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की पाबंदी हटाने की मांग अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा की जाएगी। अपने संबोधन के दौरान असद इकबाल ने कहा कि देश के लिए जाति जनगणना अति आवश्यक है। वक़्फ़ संशोधन विधेयक पर हमें विचार करने के साथ जन जागरूकता की भी जरूरत है। इस दौरान अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष दानिश परवेज ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का नागरिक अभिनंदन किया,

 कार्यक्रम का आयोजन संगठन के प्रदेश महासचिव औसाफ अहमद ने किया । इस दौरान डॉक्टर सुल्तान खान, शाहिद तौसीफ,औसाफ अहमद, मिनहाज अहमद,तालिब तैमूर, ईश्वर यादव पहलवान, दिलशेर अहमद, शाहिद अफरीदी, अब्दुल्ला आदि प्रमुख लोग मौजूद थे ।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?