पुलिस जवानों को राखी बांधकर 'द गुरुकुलम स्कूल' के बच्चों ने मनाया रक्षाबंधन पर्व

By: Shakir Ansari
Aug 17, 2024
82

पुलिस जवानों को राखी बांधकर 'द गुरुकुलम स्कूल' के बच्चों ने मनाया रक्षाबंधन पर्व। 'द गुरुकुलम स्कूल' की बच्चियों ने पुलिस पदाधिकारी व जवानों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। बच्चों ने पुलिस अधीक्षक के साथ मनाया रक्षाबंधन। स्कूली छात्राओं ने पुलिस अधिकारी को बांधी राखी।


शहर के 'द गुरुकुलम स्कूल' के छात्रों ने शनिवार को 'पुलिस अधीक्षक कार्यालय (चंदौली)' में पहुंचकर एसपी डिप्टी एसपी व जवानों को राखी बांधी। इसके साथ ही बच्चियों ने हमारी रक्षा और सुरक्षा में लगे हुए पुलिस जवानों को राखी बांधकर प्रेम का संदेश देने का प्रयास किया। शनिवार को 'द गुरुकुलम स्कूल' की छात्राएं जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में पहुंची। बच्चों को देख पुलिस कर्मियों को पहले तो हैरानी हुई, लेकिन जब छात्राओं ने उन्हें आने का उद्देश्य बताया तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं ने पुलिस कर्मियों को बारी-बारी राखी बांधी। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक व डिप्टी पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बच्चों की इस पहल पर हर्ष व्यक्त करते हुए पर्व के पारंपरिक महत्व से भी अवगत कराया। इस अवसर पर विद्यालय के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष मुलायम यादव व अध्यापिका साक्षी सिंह के साथ ही इल्मा, भव्या, दृश्या, वैष्णवी, मानसी, चांदनी, जसप्रीत, दिव्यांश, खुशाग्र, अनमोल, हर्ष आदि उपस्थित रहे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?