आरपीएफ द्वारा चलाया गया जन जागरण अभियान

By: Shakir Ansari
Aug 11, 2024
229

डीडीयू नगर। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के निरीक्षक प्रभारी प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में  अधीनस्थ अधिकारी एवं स्टॉफ द्वारा रेलवे ट्रैक के किनारे बसे सीकटिया,धरना,छीत्तमपुर गांवों में जाकर ग्रामीणों के रेल की सुरक्षा एवं रेल संपत्ति की  सुरक्षा से संबंधित जागरूक अभियान चलाया गया जिसमें गाड़ियों में एसीपी रोकने,बिना किसी उचित व पर्याप्त कारण के गाड़ियों में चेन पुलिंग ना करने, ट्रेस पासिंग न करे,अधिकृत रास्ते का प्रयोग करने व रेल गाड़ियों पर पत्थर आदि न फेंकने एवं उससे होने वाले नुकसान से अवगत कराया गया।रेलवे ट्रैक के ऊपर न घूमने,मवेशियों को चराने के लिए रेलवे ट्रैक पर नहीं लाने व इससे होने वाली दुर्घटना के बारे में अवगत करते हुए जागरूक किया गया।साथ ही रेलवे में समस्या होने पर हेल्पलाइन नम्बर 139 पर कॉल कर अवगत कराने के संबंध में जागरूक किया गया।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?