बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

By: Mohd Haroon
Aug 04, 2024
601

जौनपुर : प्रदेश मे भीषण अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेसियो ने कलेक्ट्री परिसर में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

जिले में अघोषित बिजली कटौती के विरोध मे जिला/शहर कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने आज प्रदर्शन कर विद्युत विभाग और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।जुलूस की शक्ल में सैकड़ो कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। बिजली कटौती की समस्या के त्वरित निदान के लिए महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम ने कहा कि जिले में चल रहीं अघोषित बिजली कटौती से आम जनमानस, किसान, कामगार और विद्यार्थी आदि सभी प्रभावित हो रहें हैं। जहा एक ओर प्रदेश मे बारिश की कमी के चलते नहरों मे पानी नही पहुंच पा रहा है वही बिजली कटौती के कारण किसान धान एवं अन्य फसलों की सिंचाई ट्यूबबेल से भी नही कर पा रहें है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार इस समस्या का त्वरित निदान नहीं करती तो हम कांग्रेस जन बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे।

इस अवसर पर तिलकधारी निषाद, रेखा सिंह, राकेश उपाध्याय,सुरेंद्र सिंह बाबा , देवराज पाण्डेय, मुफ़्ती मेहंदी, राकेश मिश्रा, राम चन्दर पाण्डेय, अनिल सोनकर, चंद्रशेखर अधिकारी , संदीप सोनकर, शशांक राय, अनिल दुबे आजाद, विनय तिवारी, राकेश सिंह डब्बू, राजकुमार निषाद, उस्मान अली, निसार इलाही, अमन सिन्हा, आरिफ़ खान, जब्बार अली,  राजकुमार निषाद, राजकुमार गुप्ता , प्रवीण सिंह, संतोष मौर्या, संतोष मिश्रा, फैयाज़ हाशमी, सुनील यादव,शशांक शेखर, बबब्लू गुप्ता, सप्पू सिंह, आदिल, ताहिर, गौरव मौर्या, इक़बाल आदि लोग मौजूद रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?