जेसीआई जौनपुर चेतना ने धूमधाम से मनाया सावन स्नेह मिलन समारोह

By: Mohd Haroon
Aug 02, 2024
363

जौनपुर : जनपद की महिलाओं की अग्रणी संस्था जेसीआई चेतना अध्यक्ष मीरा अग्रहरी के नेतृत्व में आज शहर के एक होटल में सावन स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें संस्था सदस्यों द्वारा बड़े ही उत्साह पूर्वक नृत्य तथा गान भक्ति गीत कजरी तीज के गीतों का प्रदर्शन किया।संस्था की संस्थापक अध्यक्ष मेघना रस्तोगी तथा सभी पूर्व अध्यक्ष नीतू गुप्ता, चारू शर्मा,कल्पना केशेरवानी, मधु रानी गुप्ता,रीता कश्यप, अभिलाष श्रीवास्तव,तथा संस्था की सभी सदस्यों और अधिकारियों तथा कार्यक्रम में आई हुई सभी अतिथि डॉ स्वाती यादव,डॉ शैली नीगम,डॉ श्वेता गुप्ता,डॉ अंजली सिंह अन्य अतिथियों ने जमकर धूम मचाया। यह उत्साह सभी की एकजुटता को प्रतीत कर रही थी इस कार्यक्रम में बहुत सारे गेम संस्था के सदस्यों तथा बच्चों ने खेला और उपहार ग्रहण किया।

कार्यक्रम का मुख्य बिंदु सावनी क्वीन मीनू रही तथा रनर डॉ आकांक्षा द्विवेदी रही तृतीय स्थान को मोनी सोनी ने अपने नाम किया। इस मौके पर सब ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुफ उठाया।अंत में आए हुए सभी अतिथियों का आभार वंशिका सिंह तथा मीना गुप्ता ने किया।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?