हत्यारों को मौत की सजा दिलाने में सफल होंगे.. विधायक गणेश नाईक

By: Surendra
Jul 29, 2024
263


अक्षता म्हात्रे अगासकर के अपराधियों को फाँसी दो

नवी मुंबई : नवी मुंबई के रहने वाले और हमारी बहन. अक्षता म्हात्रे आगासकर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। काई  अक्षता म्हात्रे आगासकर के अपराधियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर आज नवी मुंबई में एक भव्य मौन जुलूस का आयोजन किया गया जिसमें जननायक विधायक गणेशजी नाईक, पूर्व सांसद डाॅ. संजीवजी नाईक, पूर्व महापौर सागरजी नाईक ने भाग लिया। 

आज नवी मुंबई ने शांतिपूर्ण तरीकों से अपना विरोध जताया.  इस मार्च में मुख्य रूप से आग्रीकोली समुदाय ने हिस्सा लिया.  जिसमें महिलाओं का अनुपात अधिक है।  माननीय मुख्यमंत्री श्री  एकनाथजी शिंदे और माननीय गृह मंत्री श्री. देवेन्द्र जी फड़णवीस इस बात पर  विशेष ध्यान दे रहे हैं.  मुझे उम्मीद है कि फास्ट ट्रैक के माध्यम से माननीय उज्जवल जी निकम हत्यारों को मौत की सजा दिलाने में सफल होंगे और उस दिन अक्षता म्हात्रे आगासकर को वास्तविक न्याय मिलेगा।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?