फिल्म अभिनेत्री क्रांति रेडकर की नौकरानी के साथ छेड़खानी करने वाला गिरफ्तार

By: rajaram
Jul 27, 2024
60

मुंबई: क्रांति रेडकर की नौकरानी के साथ छेड़खानी करनेवाले को गोरेगांव पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम अजहर अब्दुल लतीफ शेख है. अजहर अमेजॉन का डिलीवरी ब्वॉय है. 

गोरेगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज बीएनएस की धारा 79 के अनुसार अजहर ने 20 वर्षीय नौकरानी को बिल्डिंग में फॉलो किया. मोबाइल नंबर माँगा. ड्रेस को लेकर कमेन्ट किया और अपने टेंपो में चलने के लिए कहा. नौकरानी ने क्रांति रेडकर को इसकी सूचना दी. क्रांति रेडकर ने गोरेगांव पुलिस को इन्फोर्म किया. आज वह नौकरानी की ताक में वापस बिल्डिंग में आया था कि पुलिस ने उसे दबोच लिया.

अजहर ए/85, इरानीवाड़ी, लकी होटल के पास, गोरेगांव (पूर्व) में रहता है. 

क्रांति रेडकर देश के चर्चित *IRS अधिकारी समीर वानखेड़े* की पत्नी हैं और बॉलीवुड की मशहूर फिल्म अभिनेत्री हैं.


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?