हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के भतीजे हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के भतीजे की याद में मजलिस हूवि और निकला मेंहदी का जुलुस

By: Shakir Ansari
Jul 14, 2024
504

चंदौली । सात मोहर्रम को अज़खाने ए मौहम्मद जाफर 7 वी मोहर्रम की मजलिस को खिताब फरमाया दिल्ली से आए ज़ाकिर ए अहले बैत जनाब डाक्टर प्रोफेसर समशुल हसन शम्श फैजाबादी साहब ने और अपने बयान में बताया की इंसान को अपनी सोच समझ पाक साफ रखनी चाहिए क्योंकि आप जिस दिशा की तरफ सोचते है आप का मन आप के शरीर को उस ही दिशा की तरफ ले जाने के लिए बार बार प्रेरित करता है अगर आप ने घर में इरादा कर लिया की आज की नमाज मस्जिद  में पढ़ना   है तो इंसान का पूरा वजूद उसको मस्जिद तक ले जाता है इस लिए आप को सोच आप को कामयाबी की बुलंदी तक ले जाती है नौजवानों को खास पैगाम दिया की अल्लाह के रसूल के फरमान पे चलो और अपना फोकस पढ़ने लिखने पे जायदा से जायदा करो फिर देखो कैसे कामयाबी आप के कदम चूमती है

इतिहास कारो ने बहुत सारी किताब में लिखा है की हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के परिवार का हर बच्चा दुनिया के बड़े बड़े अलीम से जायदा इल्म रखता था क्योंकि हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम ने हर अच्छा अमल प्रेक्टिकल कर के दुनिया को एक कयामत तक मिसाल दे दी

बाद मजलिस के रात 8 बजे मेहदी का जुलुस भी निकला जिसमे हिंदू धर्म की महिलाए अपनी जबान में मेहदी बाबा के दर्शन के लिए आई  और बाद जुलूस के प्रशाद ले कर गई 

अंजुमन सज्जादिया असगर्रिया के सेक्टरी हाजी यासिर जाफरी साहब ने मेहदी के जुलूस की मजलिस में मर्सिया पढ़ा तबरूक ( प्रसाद ) बाटने की ज़िम्मेदारी प्रोफेसर इम्तियाज हैदर जाफरी ने की मातमी दस्ते में अजहर हुसैन, दाबीर जाफरी काशिफ जाफरी यूसुफ हुसैनी रहे

रिटायर प्रिसिपल हाजी समर हुसैनी साहब ने सलाम पढ़ाया जुलुस में नोहा ख्वानी बुजुर्ग नाैहा खा मकसूद जाफरी साहब ने पढ़ा 

जुलुस में साफ सफाई का पूरा इंतजाम फैजी जाफरी ने  किया जुलूस का संचालन एडवोकेट जाफर मेहदी ने किया

खादिम ए आजादरी राहिब जाफरी ने आए हुवे सभी श्रद्धालु का शुक्रिया अदा किया और सबसे शांति बनाएं रखने की अपील की

सैकड़ों लोगो ने आकर दुल्हीपुर के जाफरी स्ट्रीट में जुलूस में शिरकत की


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?