To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
मुगलसराय। 7 राज्यो की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की भारी विजय पर शहर कांग्रेस कमेटी के काली महाल स्थित कैंप कार्यालय पर कांग्रेस जनों ने एक दूसरे व आम जन को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी मनाया।
इस दौरान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इण्डिया गठबन्धन के उम्मीदवारों की जीत से हम सभी बहुत अभिभूत हैं। इस उपचुनाव के जीत ने हमें यह संदेश दिया है कि भगवान के घर और जनता के घर में देर हो सकती है, मगर अंधेर नहीं हो सकता है।
कहा कि जनता ने फिर असत्य, द्वेष एवं नफरत को नकार कर सत्य, न्याय एवं भाईचारे की विचारधारा पर अपने विश्वास की मुहर लगाई है।
कहा कि पहले अयोध्या में प्रभु राम का आशीर्वाद ‘इंडिया’ गठबन्धन को, अब श्री बद्रीनाथ में भगवान विष्णु जी का आशीर्वाद ‘कांग्रेस’ को। बाबा भोलेनाथ की कृपा भी दूर नहीं। आगामी 2027 में भी पूरे उत्तर प्रदेश में जनता का आशीर्वाद मिलेगा।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, दशरथ चौहान, विजय गुप्ता,भीम सिंह, तारिक अब्बास ,ट्रिजा, नन्दलाल गुप्ता,नेहाल अनवर सादात,रामसेवक पटेल, शर्मा, राकेश राज,ऋषी दयाल,रमेश सिंह, देवेश कुमार, राशिद अहमद, प्रेमनाथ जायसवाल, प्रमोद खरवार, फुलचंद्र राम,लल्लन राम, गुड्डू राम सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन शामिल थे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers