शिक्षक संकुल सदस्य के पद से सामूहिक रुप से दिया त्याग पत्र

By: Vivek kumar singh
Jul 13, 2024
217

सेवराई/गाजीपुर  : शिक्षा क्षेत्र भदौरा के समस्त शिक्षक संकुलों ने शिक्षक संकुल सदस्य के पद से सामूहिक रुप से त्याग पत्र दे दिया। खण्ड शिक्षा अधिकारी भदौरा के गैरमौजूदगी में सामूहिक त्याग पत्र उनके कार्यालय सहायक नितेश कुमार सिंह को सौंपा गया।

शिक्षक संकुलो ने अपने लिखित पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि वे विगत चार वर्षों से विभिन्न न्याय पंचायतों में शिक्षक संकुल के पद पर कार्यरत है। विभाग द्वारा शिक्षक संकुलों को अपने विद्यालय के साथ-साथ कई अन्य विद्यालयों के विभागीय सूचनाओं का आदान-प्रदान, दीक्षा प्रशिक्षण, डी०बी०टी० व यूडायस प्लस पोर्टल पर डाटा फीडिंग जैसे कार्यों को बिना विद्यालय छोड़े करवाने का आदेश जारी किया गया है। प्रत्येक माह अपराह्न 3 से 5 बजे तक न्याय पंचायत स्तरीय मासिक बैठक का कार्य भी अनिवार्य किया गया है।

उपरोक्त कार्यों में शिक्षकों का व्यक्तिगत समय व पैसा खर्च होता है। साथ ही शिक्षकों के विद्यालय में शिक्षण कार्य भी बुरी तरह प्रभावित होता है। इन कार्यों के लिए शिक्षक संकुलों को किसी भी प्रकार का पारिश्रमिक नहीं दिया जाता है। इसके अलावा संकुल क्षेत्र के विद्यालयों द्वारा अपने कार्यों को समय से न करने पर शिक्षक संकुल की जवाबदेही तय कर दी जाती है जो किसी भी प्रकार से उचित नहीं कि है। इन हालात में शिक्षक संकुल का कार्य करना संभव नहीं है। इसी को देखते हुए सभी शिक्षक संकुल सदस्यों ने सामूहिक रुप से त्याग पत्र दिया है। इस अवसर पर दिनेश चौरसिया, पवन कुमार सिंह, अजित कुमार शर्मा, अनिल कुमार सिंह आदि उपस्थित रहें।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?