पूर्वांचल क्रिकेट लीग 20 जुलाई से

By: Shakir Ansari
Jul 12, 2024
185

वाराणसी :   पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में एवं चंदौली क्रिकेट संघ व भदोही क्रिकेट संघ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित पूर्वांचल क्रिकेट इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आयोजन 20 जुलाई से वाराणसी एवं जौनपुर में किया जाएगा।  आयोजन समिति के सचिव चिरंजीव गुप्ता व अध्यक्ष इंद्र बहादुर ने संयुक्त रूप से बताया कि कलर ड्रेस सफेद बॉल से आयोजित इस प्रतियोगिता में पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन से पंजीकृत लगभग 16 टीम में भाग लेंगी लीग कम नॉक आउट आधार पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में तीन चरणों में मुकाबले आयोजित किए जाएंगे पहले चरण का मुकाबला 8 टीमों के बीच वाराणसी में आयोजित किया जाएगा जबकि दूसरे चरण में 8 टीमों के बीच लीग मुकाबले जौनपुर में खेले जाएंगे जबकि सेमीफाइनल व फाइनल मैच का आयोजन लखनऊ में किया जाएगा, जिसका उद्देश्य पूर्वांचल के ग्रामीण इलाकों में भी खिलाड़ियों को उचित अवसर प्रदान करना है इसके उद्देश्य से यह प्रतियोगिता तीन चरणों में कराई जा रही है प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के रहने व खाने पीने वह कलर ड्रेस की व्यवस्था निशुल्क आयोजन करता और संगठन द्वारा की जाएगी । प्रतियोगिता में वाराणसी,  चंदौली , मिर्जापुर, मऊ , गोंडा बलरामपुर , ललितपुर,  कुशीनगर भदोही ,अंबेडकर नगर, एटा ,अमरोहा, प्रतापगढ़ , श्रावस्ती, हाथ रस और अमेठी की टीमें  भाग लेंगी । प्रतियोगिता में खेलने वाली सभी टीमों को अलग-अलग चार पूल में विभाजित किया गया है। प्रतियोगिता के सभी मैचों का यूट्यूब पर सीधा लाइव प्रसारण किया जायेगा। 


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?