साइबर सेल चन्दौली द्वारा 02 साइबर पीडितों के 49000 रूपये कराए गए वापस

By: Shakir Ansari
Jul 08, 2024
35

साइबर सेल चन्दौली द्वारा साइबर फ्राड पीडित के पैसे काराये वापस




 साइबर सेल चन्दौली द्वारा 02 साइबर पीडितों के कुल 49000 रूपये वापस कराये गये




आजकल फ्राड करने वाले तरह- तरह के तरीके अपनाते हुए लोगो को मूर्ख बनाकर उनके खाते से पैसा निकाल रहे है इसी क्रम में 1- बृजेश कुमार पाल पुत्र केदार पाल निवासी रेलवे कालोनी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौल के मोबाइल को फ्राडर द्वारा हैक कर पीडित के ही क्रेडिट कार्ड से 28000 रुपये का गबन कर लिया गया। 2- संजीव राय पुत्र रामजी राय निवासी रेलवे कालोनी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली के मोबाइल को फ्राडर द्वारा हैक कर पीडित के ही क्रेडिट कार्ड से 21000 रुपये का गबन कर लिया गया जिसके सम्बन्ध में पीडित द्वारा दिनांक 14.06.2024 को पुलिस अधीक्षक के माध्यम से साइबर सेल जनपद चन्दौली को प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। जिसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे व अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह व पुलिस उपाधीक्षक आशुतोष द्वारा साइबर क्राइम थाना को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर साइबर क्राइम टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक बृजेश कुमार पाल को कुल 28000/-रुपये व संजीव राय को 21000 रुपये की धनराशि वापस कराये गये।


बरामदगी कराने वाली टीम-*


निरीक्षक दयाराम गौतम (प्रभारी साइबर सेल)


हे0का0 पवन यादव 


का0मो0 नौशाद


का0 मनोज चौहान


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?