गेल गैस लिमिटेड द्वारा आयोजित मॉक ड्रिल एवं डेमोंसट्रेशन में लिया भाग

By: Shakir Ansari
Jun 27, 2024
269


चंदौली : चंदौली जनपद में मुख्य अग्निशमन अधिकारी कुमार रमाशंकर तिवारी के आदेश के क्रम में मुन्नी सिंह प्रभारी फायर स्टेशन मुगलसराय के नेतृत्व में लीडिंग फायरमैन नरेंद्र कुमार सिंह, चालक धनंजय सिंह ,फायरमैन जयप्रकाश सिंह,, फायरमैन सिकंदर गिरी एवं फायरमैन अभिषेक यादव की टीम ने आज दिनांक 25 6.2024 को सीएनजी पेट्रोल पंप सेमरा, थाना/कोतवाली मुगलसराय जनपद चंदौली में गेल गैस लिमिटेड द्वारा आयोजित मॉक ड्रिल एवं डेमोंसट्रेशन में भाग लिया।  पेट्रोल पंप के पास लगी आग को बुझाने, घायल व्यक्ति को एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय अस्पताल तक पहुंचाने एवं ड्रिल के दौरान पाई गई कमियों को भविष्य में पुनरावृत्ति न होने के संबंध में  संबंधित विभाग के अधिकारियों ने गोष्ठी में चर्चा की । इसके  अलावा स्थानीय स्तर पर अधिक संख्या में ग्रामवासी भी उपस्थित रहे । सीएनजी गैस क्या है ,इसका उपयोग भोजन बनाने, वाहन चलाने एवं अन्य उद्योगों में उपयोग करने तथा मानक के अनुरूप सुरक्षा के उपायों पर विशेष रूप से वक्ताओं द्वारा चर्चा की गई। 

पेट्रोल पंप के पास लगी आग को बुझाने तथा घायल व्यक्ति को एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय अस्पताल तक पहुंचाने का प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में नायब तहसीलदार नीरज चौधरी तथा  मुख्य प्रबंधक सिटी कांटा रावत ,  सीनियर ऑफिसर फायर एंड सेफ्टी सागर, राम जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में  गेल गैस लिमिटेड के डी.जी.एम. रणधीर कुमार मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?