विन्ध क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं-राजेन्द्र शुक्ल

By: Surendra
Jun 30, 2024
348

व्यापारियों का किया सम्मान

मुंबई :  कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महाराष्ट्र प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं ठाणे जिला होलसेल व्यापारी वेलफेयर महासंघ अध्यक्ष श्री सुरेश भाई ठक्कर ने बताया कि सतना देश के व्यापारियों की शीर्ष संस्था ‌कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया टेंडर्स “कैट”शाखा सतना द्वारा व्यापारियों के आदर्श भामाशाह की जयंती पर  व्यापारियों का सम्मान समारोह किया गया ।

कैट के प्रदेश सचिव अशोक दौलतानी ने बताया कि  कार्यक्रम में व्यापारियों के शुभंकर भामाशाह की जयंती पर म प्र में सतना का नाम रोशन करने वाले शीर्ष व्यापारियों को भामाशाह अवार्ड सम्मान से नवाजा गया।कैट मनोहर वाधवानी व अभिषेक जैन ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री यशस्वी श्री राजेन्द्र शुक्ल जी, राज्य मंत्री श्रीमती  प्रतिमा बागरी, महापौर एवं कैट के सीनियर वाइस चेयरमैन,योगेश ताम्रकार  जी, संयुक्त आयुक्त श्री दीप खरे जी एंटी इवेजन ब्यूरो, लक्ष्मी यादव जी, राजाराम त्रिपाठी जी, मोनिका अवस्थी मंचासीन रहे।

उत्कृष्ट फर्मो का हुआ सम्मान

कार्यक्रम संयोजक नरेन्द्र गुप्ता जितेंद्र साबनानी ने बताया भामाशाह अवार्ड से पवन ट्रेडिंग कंपनी, भविष्य इंडस्ट्रीज,गोयल कार्गो प्रा लि, नारायण जी देवकरण जी, यूनियन फ्लोर मिल, अग्रवाल मोटर्स प्रा लि, महरोत्रा बिल्डकान प्रा लि, महेश्वरी स्वीट्स ,आई म्यूजिका सिनेमा,सुनील किराना भंडार को व्यापार में ऊंचाइयां देने वाले व्यापारियों का सम्मान उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा किया गया।

संस्थाएं रही उपस्थित

 किराना व्यापारी संघ,सतना मोटर ट्रांसपोर्ट एशोसिएन क्लाथ मर्चेंट एशो, गल्ला तिलहन व्यापारी संघ, इलेक्ट्रॉनिक मर्चेंट एशो,जनरल मर्चेंट एशो,प्रिंटर्स एशो, रेडीमेड वस्त्र विक्रेता संघ, उघोग संघ, हार्डवेयर एवं पेन्ट एशो,इलेक्ट्रिक एशो, सनमाइका प्लाईवुड एशो,टाइल्स सेनेटरी एशो, सराफा संघ,उचेहरा व्यापारी संघ, टीम कैट सतना की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। 

विन्ध में नई ऊंचाईयों की सम्भावना राजेन्द्र शुक्ल

विकास के क्षेत्र में विन्ध अग्रणी है हमारे पास बिजली,जल, कोयला,  सीमेंट, पर्याप्त मात्रा में है।रीवा सतना सड़क, रेल, यातायात के साथ हवाई सुविधा से जुड़ रहा है , रीवा सतना दोनों जुड़वां भाई है दोनों एक साथ महानगर के रूप में विकसित होंगे अतिशीघ्र सतना सिंगरोली फोरलेन हाइवे का कार्य पूर्ण होगा,बरगी का सिंचाई जल शीघ्र ही क्षेत्र में लाया जायेगा ।उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में औद्योगिक क्रांति, पर्यटन क्रांति,हरित क्रांति तीनों मौजूद हो उस क्षेत्र में गरीबी का नामों निशान नहीं रहता ।रीवा संभाग ने 3400 करोड़ का राजस्व अर्जित कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।कैट को  इस तरह के आयोजन हेतु साधुवाद दिया । विकास होगा तो व्यापार बढ़ेगा, व्यापार बढ़ेगा तो क्षेत्र का विकास भी होगा 

नगरीय विकास एवं विकास राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने कहा कि सतना को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है व्यापार जगत के लोग भी संगठित होकर सतना का विकास कर रहे हैं अतिशीघ्र रीवा सतना महानगर बनेंगे ।

कैट के वाइस चेयरमैन व सतना महापौर योगेश ताम्रकार* ने भामाशाह अवार्ड के लिए कैट की प्रसंशा करते हुए भामाशाह के जीवन पर प्रकाश डाला एवं बताया कि भामाशाह जी ने अपना सब कुछ देश के लिए अर्पित कर दिया वो हमारे प्रेरणा स्त्रोत है। 

जीएसटी के संयुक्त आयुक्त श्री दीप खरे ने कहा व्यापारियों की भूमिका प्रदेश व देश के लिए एक टस्ट्री की तरह है व्यापारी देश के लिए करों का संग्रहण करते हैं हम सिर्फ मानीटिरिग करते हैं।कैट के कमलेश पटेल जी ने कैट की गतिविधियों की जानकारी व स्वागत भाषण दिया।कैट के प्रदेश सचिव अशोक दौलतानी/संदीप मगंल द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह/अंग वस्त्र कैट का दुपट्टा  देकर सम्मानित किया ।इस अवसर पर कमलेश पटेल चन्द्रशेखर अग्रवाल, मनोज शर्मा, राम औतार चमड़ियां, अशोक दौलतानी,मनोहर वाधवानी,अभिषेक जैन राजलदास आडवाणी, पवन ताम्रकार, मणिकांत महेश्वरी पुष्पेन्द्र दादू भाई,जे पी शर्मा, राजेश अग्रवाल,अनूप मंघनानी, संजय शाह,अंकुल अग्रवाल, मनोहर डिगवानी, जितेंद्र साबनानी,गोविन्द छाबड़िया, मनोज अग्रवाल, राकेश रिंकू अग्रवाल,बिहारी मंघनानी, पायल गर्ग, मंजुशा शाह,सीमा नेमा, मोना चोपड़ा, विनोद चंदानी,नीलाम्बर झा,जेठानंद वाधवानी, सोनाली जैन, उत्तम जानवानी, राम अग्रवाल,शैल गुप्ता,श्वेता द्विवेदी, दीप्ति ओझा, अनमोल केसरवानी, मनीषा  सिंह, प्रदीप सिंह,धन्श्याम दास सोनी, मनविंदर ओबेरॉय लाला कुशवाहा, दयाल कापड़ी,शुशील ‌मंघनानी, प्रवीण मित्तल,दयाल कापड़ी,कुलदीप चौरसिया,  गोपीचंद कापड़ी,  विनोद पंजवानी,सुरेश सोनी,मनोहर आर्तानी, पवन जैन,प्रदीप खिलवानी, राजेश कोटवानी, अशोक ताम्रकार,अमर कापड़ी,संजय वाधवानी,राकेश गुप्ता, अशोक अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल,आदि सहित अनेक व्यापारि इस गरिमामय कार्यक्रम में उपस्थित रहे है।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?